जिला गोरखपुर गांव छपरा विधानसभा क्षेत्र 323 गोरखपुर ग्रामीण। 7 फरवरी को इस गांव पहुंची हमारी कॉम्बो रिपोर्टिंग टीम। दलित जाति के इस गांव में लोगों में बहुत ही गुस्सा देखने को मिला। लोगों ने स्पष्ट रूप से कह दिया कि वह अब बदलाव चाहते हैं उसके लिए वह पूर्व विधायक को दोबारा से वोट नहीं करेंगे।
बृजेश कुमार बौद्ध कहते हैं कि योगी सरकार को भगाना चाहते हैं। पांच किलो राशन से कोई मतलब नहीं है। अगर उनको कुछ रोजगार मिलता तो वह अपना परिवार पालते इसलिए उनको राशन नहीं रोजगार चाहिए। पांच किलो राशन से क्या होगा। वह बीएसपी की सरकार लाना चाहते हैं। 10 मार्च के नतीजे सबके सामने होंगे।
ये भी देखें : गोरखपुर: कोई भर रहा बीजेपी की हुंकार, कहीं सपा की जय-जयकार |UP Elections 2022
राजशेखर बौद्ध कहते हैं कि वह बारहवीं के छात्र हैं। वह बीएसपी की सरकार चुनना चाहते हैं। जो बीजेपी के उम्मीदवार हैं उनके यहां से हैं उनको नहीं जीतना चाहिए। उन्होंने अब तक यहां पर सिर्फ एक आरसीसी रोड बनवाई है वह भी अधूरी है।
आदित्य भारती कहते हैं भाजपा और सपा पार्टी के नेताओं ने कुछ काम नहीं किया। वह दलितों के घर भी नहीं जाते लेकिन बीएसपी उम्मीदवार दारा सिंह निषाद उनके मोहल्ले आये थे इसलिए वह उनको जिताना चाहते हैं। ताकि पांचवीं बार बहन कुमारी मायावती मुख्यमंत्री बनें।
ये भी देखें : गोरखपुर : इस गाँव में विकास की स्थिति पूरी तरह से रद्द | UP Elections 2022
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)