1. जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में देश विरोधी नारेबाजी के मामले में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया पर मुकदमा चलाए जाने को मंजूरी देने से पहले दिल्ली सरकार कानूनी राय लेगी।
2. प्रियंका गांधी वाड्रा को अचानक से सक्रिय राजनीति का हिस्सा बनाकर कांग्रेस पार्टी में एक जोश की लहर दौड़ गई है। इसकी एक वजह कांग्रेस पार्टी में समय-समय पर उठती मांग है।
3. बॉलीवुड के इतिहास में ऐसी पहली बार होगा जब किसी फिल्म को 4.15 बजे रिलीज किया जा रहा हो । शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे के जीवन पर बनी फिल्म ‘ठाकरे 25 जनवरी को 4.15 बजे रिलीज की जाएगी।
4. राजधानी दिल्ली के मटियाला गांव में एक फैक्ट्री मालिक को सरकार द्वारा नोटिस जारी किए जाने के बाद हार्ट अटैक आ गया। इस अटैक के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
5. नई दिल्ली बुधवार के कारोबारी सत्र में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। आज का कारोबार खत्म होने पर सोना 115 रुपये की गिरावट के साथ 33,210 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।
6. बीकापुर तहसीलदार कोर्ट का अधिवक्तों ने किया बहिष्कार तहसीलदार दिग्विजय सिंह के कार्य से वकीलों में है भारी नाराजगी। अध्यक्ष हरिहर यादव की अगुवाई में आज अधिवक्तों ने बैठक कर लिया निर्णय।
7. छतरपुर- कलेक्टर मोहित बुंदस ने 113 समितियों की जांच के 34 दल किए गठित,अनुभाग क्षेत्र एसडीएम होंगे जांच दल के नोडल।
8. बांदा लोकसभा सीट पर इस वक्त भारतीय जनता पार्टी के भैरों प्रसाद मिश्रा सांसद हैं, जिन्होंने साल 2014 के चुनाव में यहां पर बसपा के दिग्गगज नेता आर के सिंह को हराया था।
9. कुंभ की भव्यता और दिव्यता को निहारने के लिए 55 देशाें के 3200 प्रवासी भारतीय गुरुवार को केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह के नेतृत्व में प्रयागराज पहुंच गए हैं
10. तमिल अभिनेता सिम्बु द्वारा अपने प्रशंसकों से ‘वन्धा राजावथान वरुवेन’ फिल्म की रिलीज से पहले अपने पोस्टर पर दूध डालेने की अपील के बाद, राज्य में कई ऐसी गतिविधियाँ देखने को मिली हैं।