खबर लहरिया Blog Cyclone Michaung: आंध्र प्रदेश व तमिलनाडु बाढ़ से प्रभावित, 8 लोगों की मौत

Cyclone Michaung: आंध्र प्रदेश व तमिलनाडु बाढ़ से प्रभावित, 8 लोगों की मौत

चेन्नई में चक्रवात मिचौंग से अभी तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है।

Cyclone Michaung: Andhra Pradesh and Tamil Nadu affected by floods, 8 people died

                         Cyclone Michaung की आगे बढ़ने की सांकेतिक फोटो ( फोटो साभार – सोशल मीडिया)

#CycloneMichaung: चक्रवात मिचौंग (Cyclone Michaung) की वजह से आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु हाई अलर्ट पर है, जिससे भूस्खलन की भी आशंका जताई जा रही है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों राज्य पिछले 24 घंटों में हुई भारी बारिश और तूफान से प्रभावित हुए हैं।

इण्डिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, चेन्नई में चक्रवात मिचौंग से अभी तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है।

चेन्नई में सड़कों पर बाढ़ का पानी बह रहा है। घरों में पानी घुस चुका है। बाढ़ की वजह से घरों की बिजली काट दी गई हैं। बचावकर्मियों द्वारा लगातार लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम किया जा रहा है।

तमिलनाडु व आंध्र प्रदेश में भारी वर्षा दर्ज़

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आज तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में कई जगहों पर भारी वर्षा दर्ज़ की गई है।

रायलसीमा में 04.12.2023 के 0830 IST से 05.12.2023 के 0830 IST तक अधिक से अत्यधिक भारी वर्षा दर्ज की गई pic.twitter.com/YB6qwkpE7Z

— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 5, 2023

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने X प्लेटफार्म पर लिखा,”तटीय आंध्र प्रदेश में 04.12.2023 के 0830 IST से 05.12.2023 के 0830 IST तक अधिक से अत्यधिक भारी वर्षा दर्ज की गई।”

गांव किया गया खाली

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, चक्रवात मिचौंग के टकराने से पहले आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट के किनारे गांवों में रहने वाले लगभग 900 लोगों को हटा दिया गया है।

उड़ाने सामान्य

चेन्नई वेदर-राजा रामासामी ने X पर यात्रा को लेकर बताया,” यात्रा सलाह: उड़ानें सामान्य हैं और अधिकांश मुख्य सड़कें यात्रा के लिए सुरक्षित हैं #चेन्नई। अगले कुछ दिनों में, कृपया (मनोरंजन के लिए) जलाशयों के पास न जाएं, और पानी को कम होने दें!”

बचाव टीम लगातार लोगों को बचाने में लगी है। वहीं चक्रवात मिचौंग आंध्र प्रदेश की ओर भी बढ़ चुका है। तूफ़ान के थमने को लेकर अभी तक मौसम विभाग द्वारा कोई जानकारी ज़ारी नहीं की गई है।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke