मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, चक्रवाती तूफान दाना, निकटवर्ती मध्य बंगाल की खाड़ी से उत्तर-पश्चिम की ओर पिछले 6 घंटों के दौरान 12 किमी प्रति घंटे की गति के साथ बढ़ रहा है।
Cyclone Dana: भारतीय मौसम विभाग के अनुसार,”पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना एक चक्रवाती तूफान “दाना” के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 24 अक्टूबर की सुबह तक उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है।” आज गुरुवार 24 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कई हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई है। इस आने वाले संकट से लोगों को सुरक्षित बचने के लिए पहले ही ओडिशा में लगभग 4 लाख लोगों को सुरक्षित आश्रयों में ले जाया गया है, जबकि पश्चिम बंगाल में 1.14 लाख से अधिक लोगों को निकाला गया है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने पांच राज्यों में 56 टीमें तैनात की है। ओडिशा, पश्चिम बंगाल जहां पर इसका गहरा प्रभाव है तो वहीं झारखण्ड, छत्तीसगढ़, बिहार, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश में इसका असर पड़ने की संभावना है।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार यह चक्रवाती ‘दाना’ जो वर्तमान में बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य में देखा गया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, चक्रवाती तूफान दाना, निकटवर्ती मध्य बंगाल की खाड़ी से उत्तर-पश्चिम की ओर पिछले 6 घंटों के दौरान 12 किमी प्रति घंटे की गति के साथ बढ़ रहा है। आज, 24 अक्टूबर को 08:30 बजे पर उत्तर-पश्चिम में केंद्रित है। इसके साथ ही आज, 24 अक्टूबर को सुबह 05:30 बजे भारतीय समयानुसार यह बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम और उससे सटे मध्य क्षेत्र में, अक्षांश 18.5° उत्तर और देशांतर 88.2° पूर्व के पास, पारादीप (ओडिशा) से लगभग 260 किमी दक्षिण-पूर्व, धामरा (ओडिशा) से 290 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व और सागर द्वीप (पश्चिम बंगाल) से 350 किमी दक्षिण में केंद्रित हो गया है।”
रेलवे और विमान परिचालन बाधित
चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के अलर्ट से भारतीय रेलवे ने 300 से ज़्यादा ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। ओडिशा में 150 और बंगाल में 200 ट्रेन और छत्तीसगढ़ में 15 ट्रेनें रद्द की गई। कोलकाता एयरपोर्ट पर आज शाम 6 बजे से शुक्रवार सुबह 9 बजे तक विमानों के परिचालन को रोक दिया गया है। इस आपदा से लड़ने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), सेना, नौसेना और तटरक्षक बल की बचाव और राहत के लिए टीमें तैयार हैं।
@IndiaCoastGuard Region (North East) has initiated preventive measures ahead of Cyclone ‘DANA’, expected to make landfall off #WestBengal and #Odisha between 24-25 Oct 24. Our ships, helicopters, and Dornier aircraft are fully prepared for assistance, rescue and relief… pic.twitter.com/1oG45NLzRl
— Indian Coast Guard (@IndiaCoastGuard) October 23, 2024
आज रात तूफान टकराने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार इसके उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है जोकी आज रात गुरुवार 24 अक्टूबर 2024 और से 25 अक्टूबर, 2024 की सुबह तक एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में भितरकनिका और धमारा (ओडिशा) के करीब पुरी और सागर द्वीप के बीच उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल तटों को पार कर सकता है, हवा की गति 100-110 किमी प्रति घंटे से लेकर 120 किमी प्रति घंटे तक की हो सकती है।
कहाँ सबसे अधिक प्रभाव
मौसम विभाग के अनुसार, ओडिशा के जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक और बालासोर जिलों में चक्रवात का सबसे अधिक प्रभाव पड़ने की संभावना है, जिसमें भारी से बहुत भारी वर्षा सहित 100-120 किमी प्रति घंटे की हवा की गति तक पहुंचने की संभावना है। उन्होंने सम्तया कि भूस्खलन होने से लगभग 1 मीटर (खगोलीय ज्वार से ऊपर) की तूफानी लहर की भी भविष्यवाणी की है, जिसके परिणामस्वरूप केंद्रपाड़ा, भद्रक और बालासोर जिलों के निचले इलाकों में जलभराव हो सकता है। बंगाल में, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्बा और पश्चिम मेदिनीपुर, झारग्राम, कोलकाता, हावड़ा और हुगली में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की उम्मीद है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 24 और 25 अक्टूबर को पूर्वानुमान के अनुसार, 24 और 25 अक्टूबर को ओडिशा के बालेश्वर, मयूरभंज, भद्रक, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर केंदुझर, जाजपुर, कटक और ढेंकनाल, खोरदा और पुरी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
बिहार में प्रभाव
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय मौसम विभाग ने कल बुधवार को जारी बुलेटिन में कहा था कि इस चक्रवाती तूफान का प्रभाव 24 अक्टूबर की रात और 25 अक्टूबर की सुबह झारखंड की सीमा से लगे पूर्वी और दक्षिणी बिहार में महसूस किया जा सकता है। खासतौर पर भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, शेखपुरा, नालंदा, जहानाबाद, लखीसराय, नवादा, गया, कटिहार, पूर्णिया और किशनगंज में।
बंगाल-ओडिशा में स्कूल-कॉलेज बंद
चक्रवात दाना की वजह से बंगाल-ओडिशा के कई स्कूल, विश्वविद्यालय बंद रहेंगे या ऑनलाइन चलाए जायंगे। ओडिशा में 14 जिलों में स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय 23 से 25 अक्टूबर तक बंद रहेंगे। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा 23 से 26 अक्टूबर तक 9 जिलों में स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं।
यूपी में बारिश की सम्भावना
मौसम विभाग के अनुसार 24 अक्टूबर को पूर्वी यूपी के कुछ क्षेत्रों में बारिश और बिजली के साथ बारिश हो सकती है। इसके साथ ही पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा। 25 से 28 अक्टूबर तक प्रदेश के दोनों हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी –
उत्तरप्रदेश उप प्रभाग दैनिक मौसम पूर्वानुमान दिनांक 21-10-2024 pic.twitter.com/EK53MuQglZ
— Meteorological Centre Lucknow (@CentreLucknow) October 21, 2024
इस चक्रवाती तूफान ‘दाना’ से बचाव दल तटीय इलाकों में तैनात कर दिए गए हैं ताकि किसी प्रकार की जानहानि न हो सके। संवेदनशील इलाकों में 288 बचाव दल तैनात किए गए हैं। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने बताया कि लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जा रहा है और इन आश्रय स्थलों में लोगों के लिए लोगों के लिए भोजन, पेयजल, प्रकाश, स्वच्छता और स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’