वाराणसी में आज 17 दिसंबर 2021 को अखिल भारतीय सम्मेलन मनाया गया। यहां कई जिले के नगर निगम अधिकारी मौजूद रहे। कुल मिलाकर लगभग 120 लोग सम्मेलन में शामिल थे जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ।
ये भी देखें – चित्रकूट: सड़क और पुल नहीं बना तो होगा चुनाव बहिष्कार-ग्रामीण
इस कार्यक्रम में बुंदेलखंड से आये डांसर मंडली ग्रुप ने अपना पारंपरिक राई नृत्य डांस भी किया। उन्होंने बताया कि जब राजा महराजा युद्ध जीत कर आते थे तभी ये राई नृत्य डांस किया जाता है l ये सब संस्कृति विभाग द्वारा करवाया जा रहा है और वह तकरीबन 5 बार यहां आ चुके हैं।
इस दौरान लोगों ने साफ-सफाई और व्यवस्था के ऊपर चर्चा की। स्वच्छता के अभियान मॉडल के बारे में सोचा गया। लोगों ने कार्यक्रम के आयोजित होने पर धन्यवाद भी प्रकट किया।
ये भी देखें – वाराणसी : वाह रे! चुनावी पैंतरा अधूरे काम का भी हुआ उद्घाटन
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)