वाराणसी ज़िले के बनकट गांव में अचानक आई तेज़ आंधी और बिन मौसम बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। खेतों में खड़ी और कटाई के लिए तैयार गेहूं की फसलें भीग गईं और पूरी तरह बर्बाद हो गईं।
ग्रामीणों का कहना है कि जब फसल को पानी की ज़रूरत होती है, तब बारिश नहीं होती। लेकिन जैसे ही फसल तैयार होती है, मौसम अचानक बिगड़ जाता है। इस बार भी वैसा ही हुआ — एक झटके में सालभर की मेहनत पर संकट छा गया।
किसानों को न सिर्फ भारी आर्थिक नुकसान हुआ है, बल्कि अब वे इस चिंता में हैं कि बचे हुए फसल को कैसे सुरक्षित रखा जाए। साथ ही, आने वाले मौसम में ऐसी आफ़त से कैसे बचा जाए, ये भी एक बड़ी चुनौती बन गई है।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते हैतो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’