खबर लहरिया Blog India and England’s women’s cricket: इंग्लैंड दौरे के लिए क्रिकेट महिला टीम इंडिया की घोषणा, छतरपुर की क्रांति गौड़ का नाम शामिल

India and England’s women’s cricket: इंग्लैंड दौरे के लिए क्रिकेट महिला टीम इंडिया की घोषणा, छतरपुर की क्रांति गौड़ का नाम शामिल

क्रांति गौड़ ने कहा, “श्रीलंका के खिलाफ भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात थी। इंग्लैंड दौरे के लिए फिर से चुना जाना सम्मान की बात है। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने और इस अवसर का पूरा लाभ उठाने पर ध्यान केंद्रित कर रही हूं।”

स्मृति मंधना, क्रांति गौड़ को पहला वनडे कैप देते हुए की तस्वीर (फोटो साभार – ईएस्पीएन)

लेखन – सुचित्रा

एमपी के छतरपुर की क्रांति गौड़ का चयन इंग्लैंड दौरे के लिए किया गया है। क्रांति गौड़ क्रिकेट में तेज गेंदबाजी के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में वह श्रीलंका एक-दिवसीय मैच के फाइनल में खेलती दिखी थी। क्रांति गौड़ इसका चयन महिला चयन समिति ने किया है। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले 5 टी-20 और 3 वनडे मैच के लिए वे खेलेंगी। यह सीरीज 28 जून, 2025 से लेकर 22 जुलाई तक चलेगी।

क्रांति गौड़ वीमेन प्रीमियर (WPL) में अच्छे प्रदर्शन की वजह से चर्चा में रही जिसकी वजह से उन्हें पहली बार भारतीय राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल होने का मौका मिला। जहां उन्हें श्रीलंका दौरे के लिए चुना गया। अब उनका नाम भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले टी-20 और एक-दिवसीय मैच के लिए चुना गया।

क्रांति गौड़ ने कहा, “भारत के लिए खेलना सम्मान की बात”

टाइम्स ऑफ इंडिया की 19 मई 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, क्रांति ने इंग्लैंड दौरे को लेकर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, “श्रीलंका के खिलाफ भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात थी। इंग्लैंड दौरे के लिए फिर से चुना जाना सम्मान की बात है। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने और इस अवसर का पूरा लाभ उठाने पर ध्यान केंद्रित कर रही हूं। मेरे साथियों, कोचों और एमपीसीए से मुझे अविश्वसनीय समर्थन मिला है।”

भारत और इंग्लैंड महिला क्रिकेट के लिए भारत की टी-20 टीम के नाम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे

भारत और इंग्लैंड महिला क्रिकेट के लिए भारत की वनडे टीम के नाम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरेतेज

एकदिवसीय (ODI) त्रिकोणीय श्रृंखला में भारत-श्रीलंका फाइनल में क्रांति गौड़

एकदिवसीय (ODI) त्रिकोणीय श्रृंखला भारत-श्रीलंका फाइनल मैच में भारतीय महिला टीम के साथ छतरपुर की रहने वाली क्रांति गौड़ मैदान पर दिखी। यह मैच हाल ही में रविवार 11 मई 2025 को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने श्रीलंका को 97 रनों से हरा दिया और ये सीरीज जीत ली थी। इस मैच में क्रांति गौड़ को गेंदबाजी के लिए 5 ओवर दिए गए जिसमें उन्होंने 5 ओवर में 22 रन दिए थे।

क्रांति गौड़ का सपना था इंडिया क्रिकेट की जर्सी पहनना

खबर लहरिया से बात करते हुए क्रांति गौड़ ने कहा कि “मेरा एक ड्रीम है इंडिया की जर्सी चाहिए तो वो मैंने एक चीज सोच के रखी है और मैं एक दिन जरूर खेलूंगी।”
क्रांति गौड़ का यह सफर एक छोटे से गांव शुरू होकर आज राष्ट्रीय स्तर तक पहुँच गया है। उनकी क्रिकेट के प्रति लगन और हेयर स्टाइल भले लोगों को टिप्पणी करने का अवसर देता हो, लेकिन उनका ये संघर्ष आज उनका सपना पूरा कर रहा है।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke ‘ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *