2 जनवरी 2019, ज़िला वाराणसी
वाराणसी ज़िले के वरुणापुल के पास राजस्थान की घुमंतू जाति के लोग रह रहे हैं। वहां रह रहे ये लोग काफी समय से काठ के घोड़े बनाने का काम कर रहे हैं। घोडा बनाने वाले ये कलाकार इसके अलावा गाना-बजाना, नाच-गाना जैसे कई और काम भी करते हैं। पर ऐसे में तब भी ये लोग गरीबी के कारण इधर-उधर ही भटकते रह जाते हैं। अच्छा रोज़गार न होने के कारण इन्हें कई बार परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। बताया जा रहा है कि रोज़गार के लिए ये लोग देश के कई अलग-अलग हिस्सों में भी काम करने जाते हैं जैसे कि राजस्थान, यूपी और बिहार। घोडा बनाने के साथ-साथ कई बार ये लोग हाथी, शेर जैसे कई और पशु भी बनाते हैं।