चित्रकूट: विकास चढा भ्रष्टाचार की भेंट देखिए ग्राम पंचायत ओरा से :ग्राम पंचायत ओरा का विकास चढा भ्रष्टाचार की भेंट चित्रकूट जिला के पहाड़ी ब्लाक ग्राम पंचायत ओरा चढा भ्रष्टाचार की भेंट नहीं पहुंची विकास की बयार ग्राम पंचायत ओरा चित्रकूट मुख्यालय से महज 35 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत ओरा के सभी गांव वालों का आरोप है कि आवास और शौचालय में प्रधान द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिसमें शौचालय और आवास में 20 हजार रुपए की मांग की जा रही है अगर गरीबों के पास 20 हजार ना होने पर उनके आवास दूसरों को बेच लिया गया है और शौचालय में इसी तरह के भ्रष्टाचार की गए हैं जिसमें 6000 की किस लोगों को दी गई है दूसरी किस्त प्रधान द्वारा नहीं दिया गया है इसलिए सभी ग्राम वासियों का आक्रोश था कि हमारे गांव का प्रधान दमंग भ्रष्टाचार है अगर प्रधान को 20000 या 35000 की मांग जो करता है इतना पैसा गरीब लोग कहां से पाए तो प्रधान का दे अगर गरीब लोगों के पास इतना पैसा होता वह खुद के अपने घर बनवा लेता जिनके पास पैसा नहीं है उनके नाम के आवास दूसरों को बेच लिया गया है जिससे 20000 या ₹35000 मिल गया है उन्हीं लोगों को आवास और शौचालय दिए गए हैं और गांव वाले कहीं शिकायत करते हैं तो उनके ऊपर प्रधान द्वारा धमकियां दी जाती हैं इसलिए गरीब लोग अपनी आवाज ऊपर तक नहीं उठा सकते हैं इस मामले में सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों का कहना है कि यह हमारे गांव का प्रधान भ्रष्टाचार है कोई भी विकास गरीब लोगों के नाम आता है उनसे पैसे की मांग की जाती है पैसा न देने पर उनके आवास दूसरे को दिया जाता है और लोगन का कहना है कि हैं प्रधान द्धारा गरीब लोगों को मारपीट भी किया जाता है ऐसे क्यों ग्राम पंचायत प्रधान द्वारा किया जाता है अगर सरकार के नियमों का पालन नहीं कर पा रहे हैं प्रधान जी तो यह गरीबों को क्यों सताया जाता है क्या आवास देनेें पर रूपये लेने का नेम होता क्या इसी मामले को लेकर प्रधान मुन्नी देवी से बातचीत हुई है उनका कहना है कि कोई पैसा लेने का नेम नहीं था ना हम किसी से लिया है यह सब लोग झूठे आरोप लगा रहे हैं इसका कोई आपके पास सबूत है हां हमारे पास सबूत है जो लोग आरोप लगाया है उन्हीं लोगों के हमारे पास सबूत है ऐसा कोई बात नहीं है जिन लोगों को हम आवास दिया है कोई पैसा नहीं लिया गया यह विरोधी पक्षी होते हैं इस तरह के आरोप लगाते रहते हैं जिन लोगों को आवास नहीं मिलता है उन्हीं लोग आरोप लगाते हैं