खबर लहरिया Blog Coronavirus Update : भारत में फिर बढ़े कोरोना के मामले, 1,134 कोरोना के नए मामले हुए दर्ज़

Coronavirus Update : भारत में फिर बढ़े कोरोना के मामले, 1,134 कोरोना के नए मामले हुए दर्ज़

मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.02 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय कोविड -19 रिकवरी दर 98.79 प्रतिशत दर्ज की गई है।

                                                                         कोरोना टेस्ट करते हुए डॉक्टर्स (फोटो – सोशल मीडिया)

भारत में 1,134 नए कोरोनो वायरस के मामले दर्ज किए गए हैं जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 7,026 हो गए हैं। इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज बुधवार, 22 मार्च को दी। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज 4:30 बजे पीएम मोदी ने कोविड से संबंधित स्थिति और सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक भी की।

बता दें, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, केरल और महाराष्ट्र में एक-एक व्यक्ति की कोरोना से मौत के बाद, कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 5,30,813 हो गयी है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, यह डाटा आज सुबह 8 बजे अपडेट किया गया है।

कोरोना अपडेट

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.65 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। वहीं कोरोना से उभरने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,60,279 हो गयी है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गयी है।

इसके आलावा पिछले 24 घंटों में 1,03,831 परीक्षणों के साथ अब तक कोविड का पता लगाने के लिए कुल 92.05 करोड़ परीक्षण किए जा चुके हैं।

मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.02 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय कोविड -19 रिकवरी दर 98.79 प्रतिशत दर्ज की गई है।

वहीं कोरोना से दैनिक सकारात्मकता रेट की बात करें तो वह 1.09 प्रतिशत दर्ज की गई है जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता 0.98 प्रतिशत आंकी गयी है। कोविड मामले की संख्या कुल 4.46 करोड़ (4,46,98,118) दर्ज की गई।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke