जिला चित्रकूट ब्लाक मऊ गांव मबई मबई कला मजरा बरमबाबा के पुरवा यहा कोरोना के आगे अन्य बीमारी से झेल रहे है। यहा लगभग दस मरीज टी बी के मरीज है उनकी स्थिति इस समय बहुत गडबड है उनके घर पे कोई कमाने वाला नही न दवा करवाने के लिए पैसा नही छोटे – छोटे बच्चे भूखे मर रहे ।
है मऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की दवा फायदा नही करती है इस तरह से गांव पे लोग झेल रहे है सरकार कोरोना के बीमारी मे करोडो रूपये खर्च कर रही है पर गांव मे अन्य बीमारी के लिए कोई देख रेख नही है। गांव के लोग कोरोना चेक करने के वाजह से अस्पातल डर के मारा जाते है नही है। गांव के लोगो का कहना है की गांव मे अन्य बीमारी के इलाज के लिए सरकार को ध्यान देना चाहिए। नही तो आधा लोग अन्य बीमारी से पीडित से मौत हो जायेगी बरमबाबा का पुरवा छोटा सा मजरा है।
लगभग पांच सौ के आवादी पे इतने मरीज पीडित है। मरीज के छोटे – छोटे बच्चे भूखे बिलक रहे है। घर पे कोई कमाने वाला नही है। इस कारण से गांव कैम्प लगा के लोगो के इलाज की जरूरत है । मऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के टी बी डाक्टर मुन्ना प्रासाद का कहना है की नवम्बर के महिना से गांव टीम गठित करके इलाज किया जा रहा अभी कुछ गांव हो गये है इस बार मबई कला मे भी जाऊगा लोगो दवा लिए चेक किया जायेगा वैसे सरकारी दवा मे लोग विश्वास नही करते थोडा गरम दवा होती पर फायदा करती हे नियम से लोग दवा नही लेने आते है फिर दूसरी जगह जाने लगते है अभी हमारे यहा अस्सी लोगो के टी बी के इलाज चल रहा है ।