खबर लहरिया Blog कोरोना वायरस: कहीं जले दीये तो कहीं जले दिल

कोरोना वायरस: कहीं जले दीये तो कहीं जले दिल

प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना को हराने के लिए देशवासियों से रविवार को सभी से अपने घरों की लाइट्स बंद कर 9 बजे से 9 मिनट तक घर की चौखट या बालकनी में दीये , मोमबत्ती या मोबाइल टार्च से रौशनी करने की अपील की थी। इसे लोगों ने दीपावली उत्सव की तरह मनाया। हर घर रौशन हुआ, माेबाइल टार्च, मोमबत्तियां, दीये लेकर लोग घरों की छत, बालकनी में खड़े हो गए। लोग यहीं नहीं रुके, उन्होंने 9 मिनट तक शंख, डमरू और घंटियां बजाते रहे। लोगों ने पटाखे फोड़े और जश्न मनाया। 9 मिनट के लिए ऐसा लगा जैसे दीवाली मनाई जा रही हो। इसमें भी लोगों के अपने-अपने मत हैं किसी ने दिया जलाया किसी ने नहीं, क्योंकि जो जमीनी हकीकत है लोगों के घरों में चूल्हें नहीं जल रहे, लोग ये भी बोल रहे की जब जिंदगीं ही नहीं रहेगी तो चूल्हे कैसे जलेंगे? लेकिन लोग ये क्यों भूल गए की उन्होंने पटाखे फोड़ने को नहीं सिर्फ दिया और मोमबत्ती जलाने को कहा था।

बता दें कि इस वक्त पूरा देश कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है। इस वक्त देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगा हुआ है। कोविड-19 का प्रसार तेजी से देश में फैल रहा है। लेकिन लोग दिया जलाने में इस कदर खो गये की वो ये सब भूल गए उनके बारे में भूल गए जो इस एक्ट अस्पतालों में कोरोना से जूझ रहे हैं, उनके बारे में भूल गए जो बिना बीमारी के स्कूलों में जेल की तरह कैद हैं। अरे जब थाली और ताली बजाना भी काम नहीं आया है कोई फर्क नहीं पड़ा है बल्कि उसके बाद से लगातार और भी इस केस में बढ़ोत्तरी हो रही है। फिर भी लोग इस बात को नहीं समझ रहे हैं। अरे दिया जलाने और पटाखे फोड़ने का बहुत टाइम मिलेगा अगर हमारा देश इस जंग को जीत गया तो।
एक तरफ लोग ख़ुशी मना रहे हैं वहीँ दूसरी तरफ लोग ऐसे भी हैं जो इस रवैये से खुश नहीं हैं, लोगों के इस तकलीफदेह रवैये से कई सेलिब्रिटीज़ ने बयान भी दिया है। कुमार विश्वास जी ने अपनी कालोनी में इस दृश्यों को देख काफी हैरानी जताई है उन्होंने लिखा है…

एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने भी पटाखे फोड़ने वाले पर गुस्सा जाहिर किया है उन्होंने ट्वीट किया है कि दोस्तों दिया जलने को कहा था पटाखे फोड़ने को नहीं, इतनी सी बात समझ नहीं आती?

 

 

देश में कोरोना वायरस से पॉजिटिव लोगों की संख्या जहां 4000 के पार पहुंच गई है, वहीं देश में मृतकों का आंकड़ा भी 100 के पार पहुंच गया है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से पॉजिटिव लोगों की संख्या 4067 हो गई है। अभी तक महाराष्ट्र में सर्वाधिक 690 कोरोना वायरस पॉजिटिव सामने आ चुके हैं। वहीं दिल्ली में भी 503 लोग कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं।

पटाख़ा फोड़ते और दीये जलाते समय तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से आग लगने की खबर सामने आई है। दरअसल, पांच अप्रैल को अर्णवूर इलाके में कुछ लोगों द्वारा पटाखे जलाने पर कूड़े के ढेर में आग लग गई। तेजी से बढ़ती आग को रोकने के लिए तीन फायर टेंडर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। फिलहाल इस घटना में किसी के भी हताहत या घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है।