चीन के वुहान से शुरू होकर देश भर में कोहराम मचाने वाले कोरोना वायरस ने केरल के बाद अब राजधानी दिल्ली समेत देश के अलग-अलग राज्यों में भी दस्तक दे दी है। कोरोना वायरस का जो नया केस पूरी तरह लोगों के दिल में डर बसा दिया है, वो दिल्ली का है। दिल्ली निवासी यह शख्स इटली से लौटा था। इटली से लौटने पर 28 फरवरी को इस शख्स ने दिल्ली के एक बड़े होटल में अपने बेटे की बर्थडे पार्टी रखी।
दिल्ली में कैसी फैली बीमारी?
सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक, इस शख्स के बच्चे नोएडा के एक नामी स्कूल में पढ़ते हैं। लिहाजा, पार्टी में नोएडा से स्कूल के दो बच्चे भी शामिल हुए। इस बर्थडे पार्टी में नोएडा के दो परिवारों ने भी शिरकत की। इस पार्टी में शामिल लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं। इनके सैंपल पुणे की मेडिकल लैब में भेजे गये हैं। इसके अलावा आगरा के छह मरीज कोरोना वायरस के संदिग्ध बताए जा रहे हैं। आगरा जिला अस्पताल में सोमवार को 13 लोगों की जांच हुई थी। बताया जाता है कि, आगरा के दो कारोबारी भाई भी इटली गए थे। बीते 25 फरवरी को वे परिवार सहित वापस वापस लौट आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री का बयान
कोरोना वायरस को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि देश में अब तक कुल 28 मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि, ‘इसमें से तीन मरीज ठीक हुए हैं। हमने अस्पतालों को सुविधाएं बढ़ाने को कहा है।’
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कोरोना वायरस के लक्षणों के लिए जांच की जाएगी। इसे लेकर हमने पहले ही 15 लैब बनाए थे। अब 19 और लैब बना दिए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, ‘हमने दिल्ली में सभी अस्पतालों से अच्छी गुणवत्ता वाले आइसोलेशन वार्ड विकसित करने का अनुरोध किया है।
चीन में मचा है हाहाकार
चीन में पहले से हाहाकार मचा रहे कोरोनावायरस ने अब दूसरे देशों में पैठ बनानी शुरू कर दी है। हाल ही में दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 500 नए मामले सामने आए। उधर कोरोना वायरस ने ईरान को भी अपने चपेट में ले लिया है। ईरान में कोरोना वायरस से 11 और लोगों की मौत हो गई जिससे इससे मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 54 हो गई है। बता दें कि चीन के बाद ईरान दूसरा देश है जहां पर कोरोना वायरस से इतनी ज्यादा मौते हुई हैं।
क्या है कोरोना वायरस?
कोरोना वायरस (सीओवी) का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है। इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है। इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था। डब्लूएचओ (डबल्यूएचओ) के मुताबिक, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं। अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है।