खबर लहरिया Blog Corona Update: भारत में 24 घंटों में कोविड के 760 नए मामले, JN.1 के 511 मामले दर्ज़

Corona Update: भारत में 24 घंटों में कोविड के 760 नए मामले, JN.1 के 511 मामले दर्ज़

कोरोना के कर्नाटक से 199, केरल से 148, गोवा से 47, गुजरात से 36, महाराष्ट्र से 32, तमिलनाडु से 26, दिल्ली से 15, राजस्थान से 4, तेलंगाना से 2 और ओडिशा और हरियाणा से एक-एक मामले सामने आये हैं।

Corona Update, 760 new cases of Covid in 24 hours in India, 511 cases registered of JN.1

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 से हाल ही में हुई लोगों की मौत के बाद, कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,33,373 हो गई है।

Covid-19 :भारत में पिछले 24 घंटों में 760 कोविड-19 मामलों की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही दो लोगों की मौत भी दर्ज़ की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, सुबह 8 बजे अपडेट किये गए आंकड़े के अनुसार कल के मुकाबले आज कोविड-19 मामलों में मामूली से गिरावट देखी गई है। आज कोविड-19 के 4,423 सक्रिय मामले दर्ज़ किये गए थे जो कल, बुधवार को 4,440 दर्ज़ किये गए थे। केरल और कर्नाटक से दो मौतें हुई हैं।

कोविड अपडेट

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 से हाल ही में हुई लोगों की मौत के बाद, कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,33,373 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी बताया कि कम से कम 775 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हुए हैं। इसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4.44 करोड़ (4,44,78,047) हो गई है।

मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत आंकी गई है।

बुधवार को, भारत में 602 नए कोविड-19 के मामले और पांच मौतें दर्ज की गईं।

जेएन.1 सब-वैरियंट केस अपडेट

इस बीच, आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बुधवार को बताया गया कि देश में जेएन.1 सब-वैरियंट के अब तक कुल 511 मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे ज़्यादा मामले कर्नाटक में दर्ज किए गए हैं।

बताया गया कि कर्नाटक से 199, केरल से 148, गोवा से 47, गुजरात से 36, महाराष्ट्र से 32, तमिलनाडु से 26, दिल्ली से 15, राजस्थान से 4, तेलंगाना से 2 और ओडिशा और हरियाणा से एक-एक मामला सामने आया है।

देश में कोविड के बढ़ते मामले और नए जेएन.1 सब-वैरियंट के आने से केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों पर निरंतर निगरानी बनाए रखने को कहा है।
वहीं राज्यों को सभी स्वास्थ्य सुविधाओं में जिले के अनुसार इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) और गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी (एसएआरआई) को लेकर निगरानी और रिपोर्ट करने को कहा गया है।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke