जिला बांदा-कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में आज 5 वां दीक्षांत समारोह मनाया गया। जिसमें 47 छात्रों में सिर्फ 2 छात्राएं शामिल थीं। ये गैप कभी पूरा होगा कि नहीं।
राज्यपाल ने अपने भाषण के दौरान लड़कियों के स्वास्थ्य, शिक्षा, बेरोजगारी और दहेज़ जैसी तमाम कुप्रथाओं पर बहुत बात की। हमें लगा कि शायद वह उच्च पढ़ाई पर लड़कियों के गैप पर भी बात करेंगी, पर वह भी सुनने को नहीं मिला।
दीक्षांत समारोह मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के लिए हर साल मनाया जाता है। इस साल कुल 47 छात्रों को गोल्ड मैडल देकर सम्मानित किया गया।