खबर लहरिया जिला लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के बाद बढ़ा विवाद, जगह-जगह हो रहे प्रदर्शन

लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के बाद बढ़ा विवाद, जगह-जगह हो रहे प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को भड़की हिंसा में 8 लोगों की मौत का मामला सामने आया है। आरोप है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की कार ने लखीमपुर खीरी के तिकुनिया इलाके में प्रदर्शन कर रहे किसानों को रौंद दिया, जिससे 4 किसानों की मौत हो गई। इसके बाद भड़की हिंसा में 4 लोग और मारे गए। इस पूरे बवाल के बाद सियासत भी तेज हो गई है। घटना के बाद इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। इसके बाद से किसान जगह-जगह प्रदर्शन कर विपक्षी नेता केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का इस्तीफा मांग रहे हैं।

ये भी देखें :

लखीमपुर खीरी हिंसा : 8 लोगों की मौत, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्र ने बेटे के शामिल होने के आरोपों को किया खारिज़

 

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)