चित्रकूट जिले के देवांगना घाटी पर हवाई अड्डा बन रहा जिससे न सिर्फ आवाजाही की सुविधा होगी बल्कि वहां का पर्यटन भी बढ़ेगा। ये इलाका दार्शनिक स्थल होते हुए भी डाकुओं के खौफ में था लेकिन हवाई अड्डा से लोगों को सुरक्षा के साथ रोजगार भी मिलेगा। पहले हवाई पट्टी थी लेकिन वो सिर्फ वीआईपी ही कभी-कभी विशेष विमान से आकर यहां पर उतरते थे |
लेकिन इसके विस्तार के लिए जून 2015 में हरी झंडी मिली। 70 करोड़ की लागत से 2500 मीटर लंबा रनवे तैयार होगा। जिसमें 70 सीटर क्षमता वाले विमान लैंड कर सकेंगे।जिसे प्रयाग, वाराणसी, लखनऊ हवाई अड्डो से सीधे जोड़ने की तैयारी शुरू की जा चुकी है।चित्रकूट बांदा के संसद आर के पटेल के प्रतिनिधि शक्ती का कहना है कि ये हावाई अड्डा 2024 तक पूरा होगा। इससे सिर्फ चित्रकूट ही नहीं पुरे बुन्देलखण्ड को फायदा होगा।