खबर लहरिया ताजा खबरें बांदा: औगासी जमना पुल निर्माण कर रहा है निर्माण के लिए इंतजार

बांदा: औगासी जमना पुल निर्माण कर रहा है निर्माण के लिए इंतजार

बांदा जिले के बबेरू ब्लॉक के औगासी मे जमना पुल बन रहा था जो बांदा और फतेहपुर को जोडता है एक तरफ बांदा पूल पार करके फतेहपुर लग जाता है. वो पुल बसपा सरकार मे स्वीकृति हुआ था. जिस समय आर के पटेल बसपा सांसद थे 20011 से काम तो चला पुल निर्माण का लेकिन अधूरा छोड दिया और दो साल से पूरी तरह काम बंद है उस पुल से दिनभर मे लगभग20 हजार लोगो का आना जाना रहता है.

नौ महिना कच्चा पुल बना कर वहां से लोग निकलते हैं और 15 जून से कच्चा पुल भी तोड दिया जाता है. फिर लोग नाव से जमना पार करते हैं लेकिन जो बडे साधन बस ट्रेक फोर विलर वो चिल्ला की तरफ से जाते हैं जिससे लोगों का समय और पैसा भी ज्यादा लगता है. अब फिर से सांसद आर के पटेल हैं पहले बसपा से थे अब भाजपा से हैं उन्होंने कहा सिलांस मैने किया है. तो समपर्ण भी मै करूंगा जितने भी चित्रकूट बांदा के अधूरे पुल हैं उन्हें जल्दी बनवाएंगे उन्होंने कहा औगासी जमना का पुल फतेहपुर सांसद ज्योति निर्जन और मै मिल कर बनाएं.