कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थकों ने बिजली के निजीकरण को लेकर आज 22 जुलाई को ऊर्जा मंत्री के आवास पर जोरदार प्रदर्शन किया। ऊर्जा मंत्री होश में आओ, ऊर्जा मंत्री कुर्सी छोड़ो, ऊर्जा मंत्री गो बैक, बिजली विभाग हमारा और आपका, नहीं किसी के बाप का जैसे नारे लगाते हुए दिखे।
उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में कांग्रेस का आज मंगलवार 22 जुलाई 2025 को विरोध प्रदर्शन है। यह प्रदर्शन प्रदेश में बिजली कटौती, खराब बिजली, निजीकरण और खाद की समस्या को लेकर किया जा रहा है। इसकी जानकारी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कल सोमवार 21 जुलाई को पार्टी के यूपी प्रभारी अविनाश पांडे के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दी थी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कांग्रेस के कार्यकर्त्ता इस सम्बन्ध में ज्ञापन देंगे।
यूपी में बिजली निजीकरण को लेकर प्रदर्शन कई बार हुए हैं और होते रहते हैं इसको लेकर फिर से कांग्रेस पार्टी ने इस मुद्दे को उठाया है।
यूपी के जिलों में प्रदर्शन
कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थकों ने बिजली के निजीकरण को लेकर आज 22 जुलाई को ऊर्जा मंत्री के आवास पर जोरदार प्रदर्शन किया। ऊर्जा मंत्री होश में आओ, ऊर्जा मंत्री कुर्सी छोड़ो, ऊर्जा मंत्री गो बैक, बिजली विभाग हमारा और आपका, नहीं किसी के बाप का जैसे नारे लगाते हुए दिखे।
“ऊर्जा मंत्री होश में आओ!” #GoBackMantri
ऊर्जा मंत्री के आवास पर जोरदार प्रदर्शन!
निजी कारण के विरोध में प्रदर्शनकारी आर-पार के मूड में डटे हैं
“GO BACK” के नारों से गूंजा इलाका
टकराव की आशंका, हालात बेकाबू हो सकते हैं
ऊर्जा संकट से गुस्साए लोग सड़कों पर
मंत्री के खिलाफ जनआक्रोश… pic.twitter.com/vegr3QWZfb— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) July 22, 2025
बांदा में भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बिजली और खाद की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया। कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की अगुवाई में पूरे प्रदेश में आज ज्ञापन दिया गया है, जिसको लेकर बाँदा के कांग्रेसियों ने भी जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया गया।
https://www.facebook.com/share/v/19Phn96wSD/
किसान पर पुलिस ने खाद को लेकर चलाई लाठी
हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में यूपी के लखीमपुर खीरी में एक बोरी यूरिया खाद के लिए बुज़ुर्ग माँ और बेटे पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया। यह घटना बुधवार 16 जुलाई की बताई गई थी।
एक बोरी यूरिया के लिए बुज़ुर्ग माँ और जवान बेटे पर लाठीचार्ज!
लखीमपुर खीरी में इंसानियत शर्मसार — उसी दिन कृषि मंत्री भी ज़िले में मौजूद थे।क्या यही है किसानों के अच्छे दिन? 😑😑#LakhimpurKheri #UreaCrisis #farmers pic.twitter.com/VLKPc8B6o2
— RandomIndiaMoments (@Vids_of_India) July 20, 2025
कृषि मंत्री का कहना “खाद की कमी नहीं”
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना से पहले कृषि मंत्री ने कहा कि “लखीमपुर में उर्वरक की कोई कमी नहीं है। लगभग 10 लाख मीट्रिक टन (लगभग 25 लाख बैग यूरिया) पहले ही भेजा जा चुका है। खाद को बटाने का काम सुचारू रूप से चल रहा है।”
इस समय किसानों को खाद की जरूरत
यह समय किसानों के लिए अहम है क्योंकि धान की फसल बोई जा चुकी और इसके लिए समय पर खाद मिलना बहुत जरुरी है। यदि समय पर खाद नहीं मिली तो किसानों की सारी मेहनत खराब जाएगी। इस पर समाजवादी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “ऐसे समय में जब किसानों को डीएपी और यूरिया आधारित उर्वरकों की ज़रूरत है, सरकार उन्हें ये उपलब्ध कराने में विफल रही है। खरीफ सीज़न की फसल, खासकर धान, बोई जा चुकी है और अब उर्वरक डालने का समय आ गया है, लेकिन सरकार समर्थित दुकानों का कहना है कि उनके पास स्टॉक नहीं है। सरकार इस बात के प्रति पूरी तरह से असंवेदनशील लगती है कि किसानों के लिए अपनी फसल को पोषण देने के लिए उर्वरक डालने का समय कितना महत्वपूर्ण है। देरी से फसल की गुणवत्ता पर असर पड़ेगा।”
कांग्रेस ने खाद की तस्करी का लगाया आरोप
राज्य के कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने आरोप लगाया, “उत्तर प्रदेश से खाद की तस्करी नेपाल को जा रही है, जबकि यहाँ के किसान जब खाद माँगते हैं तो उन्हें गन्ना (व्यंग किया गया है यानी बदले में मार) मिल रहा है।”
सरकार की छिपी हुई भ्रष्ट नीतियों के खिलाफ यूपी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ये आवाज कितनी सुनी जाएगी? ये अब भी सवाल है। किसानों को खाद को लेकर और लोगों को बढ़ते बिजली के बिल को लेकर अक्सर समस्या होती है। जहां बिजली समय से नहीं आती हो वहां बिल का इतना बढ़ जाना ग्रामीणों को चिंता में डाल देता है। खाद के लिए किसानों का घंटों इंतजार करना और लम्बी लाइन में खड़े होना उनकी उम्मीद और फसल दोनों पर पानी फेर देता है। अब सवाल बस इतना है कि क्या कांग्रेस का यह प्रदर्शन सफल होगा?
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’