चुनाव आयोग ने सुप्रिया श्रीनेत को ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किया है। पोल पैनल ने कहा कि “यह टिप्पणी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।”
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार रहीं सुप्रिया श्रीनेत को कांग्रेस ने अब प्रत्याशी पद से हटा दिया है। इसकी वजह बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत (अभिनेत्री) पर सुप्रिया श्रीनेत द्वारा अपमानजनक टिप्पणी को बताया गया। विवाद बढ़ जाने के कारण कांग्रेस ने कल बुधवार 27 मार्च को लोकसभा चुनाव के लिए जारी की गई आठवीं सूची में उनके नाम को शामिल नहीं किया।
एनडीटीवी रिपोर्ट के अनुसार, लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कल बुधवार 27 मार्च को 14 उम्मीदवारों की अपनी आठवीं सूची जारी की जिसमें चार राज्यों – मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और झारखंड के उम्मीदवार के नाम शामिल है। उत्तरप्रदेश के महराजगंज से सुप्रिया श्रीनेत की जगह वीरेंद्र चौधरी को उम्मीदवार के लिए चुना है। लोकसभा चुनाव से उनका नाम हटा दिया गया है। कांग्रेस ने अपनी आठवीं सूची की जानकारी सोशल मीडिया X पर दी।
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge की अध्यक्षता में आयोजित ‘केंद्रीय चुनाव समिति’ की बैठक में लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम की आठवीं लिस्ट। pic.twitter.com/gaX0tHHxUO
— Congress (@INCIndia) March 27, 2024
जानकारी के अनुसार, चुनाव आयोग ने सुप्रिया श्रीनेत को ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किया है। पोल पैनल ने कहा कि “यह टिप्पणी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।”
चुनाव आयोग ने 29 मार्च शाम तक कारण बताओ नोटिस का जवाब देने को कहा है।
ये भी पढ़ें – चुनावी किस्से: जब लोग मतपेटी/ ballot boxes को पूजा की वस्तु मानते थे | Ballot Box Story
पूरा मामला
हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी ने अभिनेत्री कंगना रनौत को उम्मीदवार के लिए चुना। सोमवार 25 मार्च को कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के सोशल मीडिया X पर कंगना रनौत पर हुए आपत्तिजनक पोस्ट करने से विवाद खड़ा हो गया। हालाँकि कांग्रेस नेता सुप्रिया ने इस पोस्ट को नकार दिया था।
सुप्रिया श्रीनेत श्ने कहा कि, “जैसे ही मुझे पता चला, मैंने वह पोस्ट डिलीट कर दी। जो कोई भी मुझे जानता है वह जानता होगा कि मैं एक महिला के लिए ऐसा कभी नहीं बोल सकती। हालांकि, एक फेक अकाउंट जिसे मैंने अभी देखा है कि मेरे नाम का दुरुपयोग ट्विटर पर चलाया जा रहा है (@सुप्रियापैरोडी) जिसने ये हरकत की है और इस अकाउंट को अब रिपोर्ट किया जा रहा है।”
सुप्रिया श्रीनेत कौन हैं?
सुप्रिया श्रीनेत कांग्रेस पार्टी से सांसद है। वह उत्तरप्रदेश के महाराजगंज जिले से 2019 में लोकसभा चुनाव में उतरी थी पर बीजेपी के नेता पकंज चौधरी से हार गई थी। कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए अब तक 208 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।