पन्ना जिले के ब्लॉक अजयगढ़ में 19 जनवरी को सुधा लॉज में कांग्रेस पार्टी के नेताओं के द्वारा बैठक की गईl बैठक में जिला अध्यक्ष एवम् वार्ड मेंबर का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की सूची तैयार की गईl
बैठक को संबोधित करते हुए अनिल तिवारी पर्वेक्षक ने कहा अबकी बार से कोई धोखाधड़ी नहीं होगीl और कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने के लिए सभी को एकजुट होना पड़ेगाl आपस में मतभेद नहीं करना होगा जिसको सीट मिलेगी उसका सपोर्ट करना होगा और जो लोग कांग्रेस पार्टी में नहीं होना चाहते वह लोग अभी इस्तीफा ले सकते हैंl अजय गढ़ में 15 वार्ड हैं और सारे वार्डों के लिए अलग-अलग प्रतिनिधि चुना जाएगाl
जिला स्तर पर बनाये गये प्रभारियों ने की चर्चा
कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनीष खान ने कहा कि टिकट मांगने का सभी का अधिकार हैl मांगने वाले बहुत सारे लोग होते है लेकिन चयन एक का होता हैl जिसको भी पार्टी टिकट दें सभी मिलकर उसको जिताने का काम करें। बैठक उपरांत अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों व वार्ड पार्षद पद के दावेदारों ने अलग से मिलकर अपना बायोडाटा दिया है।
विश्वासघात नहीं पार्टी का करें सपोर्ट
रिंकू जो ब्लाक अध्यक्ष पद के दावेदार हैं उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी के साथ कभी विश्वास घात नहीं करेगे। पूरी लगन से काम करेगे। अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की इच्छुक फरा खान ने कहा कि जो कांग्रेस पार्टी के सदस्य हैं वो पार्टी के साथ विश्वासघात न करें और पार्टी का सपोर्ट करें।जो लोग चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं उनमें से किसी एक को शीट मिलने पर आपसी मतभेद न रखें। एक दुसरे का सपोर्ट करें।
बैठक में शामिल प्रमुख लोगो में शिवजीत सिंह, अनुराधा, पुष्पेन्द्र सिंह, मनीष मिश्रा सहित अन्य पचासों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहेl