खबर लहरिया चित्रकूट चित्रकूट: गांव के बाहर बना सामुदायिक शौचालय नहीं आ रहा लोगों के काम

चित्रकूट: गांव के बाहर बना सामुदायिक शौचालय नहीं आ रहा लोगों के काम

जिला चित्रकूट ब्लाक मऊ गांव मुरका और छिवलहा गांव के लोगों की शिकायत है कि सामुदायिक शौचालय को मुख्य सड़क मुरका तिराहे पर बनवाने की जगह किसी सुर जगह बना दिया गया है। मुख्य सड़क पर बैंक, टैम्पो स्टैंड आदि चीज़े हैं, जहां सभी लोग और महिलाएं आकर ठहरती हैं। आदमी तो शौच के लिए यहां-वहां चले जाते हैं लेकिन मुख्य सड़क पर शौचालय ना होने की वजह से महिलाओं को ज़्यादा परेशानी होती है।

लोगों का कहना है कि गांव में शौचालय बस दिखावे के लिए बना दिया गया, जहां लोग उसका ज़्यादा इस्तेमाल भी नहीं करेंगे। सचिव प्राधान मनमानी द्वारा गांव के बाहर शौचालय बनवाया गया है। प्रधान बुध्दनारायण का कहना है कि मुख्य सड़क तिराहे पर सरकारी ज़मीन ना होने की वजह गांव के बाहर शौचालय बनवाया गया।

सरकार की तरफ से चार लाख का बजट आया था और बजट के हिसाब से ही शौचालय बनवाया गया है। उनका कहना है कि वह शौचालय की सफ़ाई के लिए एक सफाईकर्मी रखेंगे। सचिव राम कुमार का कहना है की मऊ ब्लाक मे 57 गांव है और सभी गांवो मे सामुदायिक शौचालय बनवाया गया है ।

लेकिन जब लोग शौचालय गांव के बाहर जाकर इस्तेमाल ही नही कर सकते, तो शौचालय बनवाने का क्या फायदा? क्या सचिव या प्राधान द्वारा पहले लेखापाल से बात करके ज़मीन नहीं निकलवा लेनी चाहिए होती? अगर ऐसा हो जाता तो शौचालय भी सही जगह बनता और लोगों को परेशानी भी नहीं होती।