खबर लहरिया Blog Baharich Violence: बहराइच जिले में दुर्गा पूजा के दौरान भड़की साम्प्रदायिक हिंसा, इंटरनेट सेवाएं हुई बंद

Baharich Violence: बहराइच जिले में दुर्गा पूजा के दौरान भड़की साम्प्रदायिक हिंसा, इंटरनेट सेवाएं हुई बंद

बहराइच जिले में सोमवार को सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के बाद उपद्रवियों दुकानों और वाहनों में आग लगा दी गई। सुरक्षा के चलते बहराइच जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।

Communal violence broke out during Durga Puja in Bahraich district, internet services stopped

 दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान जुलूस की सांकेतिक तस्वीर (फोटो साभार – सोशल मीडिया)

Baharich Violence: बहराइच जिले के महसी इलाके में कथित सांप्रादियक हिंसा से तनाव का माहौल है। रविवार 13 अक्टूबर को दुर्गा मूर्ति विसर्जन में कथित तौर पर एक युवक गोपाल मिश्रा की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में 3 लोगो को गिरफ्तार किया है और 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मंगलवार 15 अक्टूबर को मृतक के परिवार के सदस्यों से लखनऊ में मुलाकात की। सोशल मीडिया पर आज मंगलवार अब मस्जिद के बाहर दुर्गा मूर्ति विसर्जन के साथ डीजे के गाने का वीडियो वायरल हो रहा है।

यूपी के बहराइच जिले में इस तरह की घटना से लोगों में तनाव और डर है। पुलिस बल मुख्य आरोपी और हिंसा में शामिल लोगों की तलाश कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह घटना रविवार शाम 4 बजे महसी तहसील के हरदी थाना क्षेत्र में हुई थी, जब कुछ स्थानीय लोगों का जुलूस कथित तौर पर दुर्गा मूर्ति विसर्जन यात्रा के दौरान मुस्लिम इलाके से गुजरा तो यात्रा को मस्जिद के बाहर रोककर DJ पर आपत्तिजनक गाने चलाए गए। दूसरे पक्ष ने डीजे का संगीत बंद करने को कहा। पुलिस ने बताया कि इसका विरोध करने पर दोनों पक्षों में बीच झड़प और पथराव हुआ। हिंसा में कई लोग घायल भी हुए और इसी बीच फायरिंग भी हुई जिसमें 22 वर्षीय गोपाल मिश्रा को गोली लगी। उसे अस्पताल में मृत घोषित किया गया।

ये भी पढ़ें – विश्वभर में 370 मिलियन लड़कियों-महिलाओं, 240 से 310 मिलियन लड़कों-पुरुषों ने बचपन में किया है रेप व यौन हिंसा का सामना – UNICEF रिपोर्ट

बहराइच हिंसा को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन द्वारा उठाये गए कदम

उत्तर प्रदेश सरकार ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए गृह सचिव और एडीजीपी (कानून व्यवस्था) समेत शीर्ष अधिकारियों को बहराईच भेजा। सोमवार 14 अक्टूबर की सुबह हत्या के विरोध में प्रदर्शन हिंसक होने पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े। बहराइच की डीएम मोनिका रानी ने कहा, ”हम स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं।”

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को इलाके की सभी दुकानें और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। बहराइच जिले में सोमवार को सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के बाद उपद्रवियों दुकानों और वाहनों में आग लगा दी गई। सुरक्षा के चलते बहराइच जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।

बहराइच हिंसा पर पाया गया नियंत्रण

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि बहराइच में स्थिति अब नियंत्रण में है। डीजीपी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्थिति पर नजर रख रहे हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर हिंसा में शामिल लोगों की तलाश जारी है।

बहराइच हिंसा का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

रविवार 13 अक्टूबर 2024 को फैली हिंसा में गोपाल मिश्रा की मौत के बाद सोमवार 14 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ। इस वीडियो में युवक को हिंसा के दौरान कथित तौर पर छत पर नारे लगाते हुए और छत से हरे रंग का झंडा हटाते हुए देखा गया।

मस्जिद के बाहर भीड़ और डीजे पर बज रहे गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस मामले में पुलिस प्रमुख ने लोगों से अफवाहों और गलत सूचनाओं से सतर्क रहने को कहा।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke