बांदा: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अधिक खतरनाक होती जा रही है जिसमें बड़े, वृद्ध व युवक दिन पर दिन चपेट में आते जा रहे है। जिसमें करोना से होने वाले संक्रमण की रफ्तार भी तेज होती जा रही है। इसी कोरोनावायरस ने पिछले वर्ष कोहराम मचाया था। जिसको देखते हुए राज्य की सरकार इस बड़ी महामारी में शक्ति से निपटने के लिए हर संभव प्रयास करने में जुटी हुई है। हम बांदा की बात करें तो यहां का जिला प्रशासन कोरोना से सख्ती से निपटने के लिए दिन रात एक करके कोई कोर-कसर उठाने में कमी नहीं रखे हुए है।
जनता को 24 घंटे मिलेंगी सेवाएं
आपको बता दें चित्रकूट धाम मंडल के कमिश्नर दिनेश कुमार सिंह आए दिन मंडल के चारो जिलों में सम्मानित जनता से अपील कर रहे हैं। साथ ही अपना मोबाइल नंबर व कंट्रोल रूम का नंबर जारी किए हुए हैं। कमिश्नर ने यह भी कहा था कि हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि कोई कठिनाई नहीं होने देंगे हम पूरी मदद करेंगें।
आज आपको विशेष जानकारी के लिए बतादें कि मंडल बांदा के कमिश्नर दिनेश कुमार सिंह ने मंडल के चारो जिलों का कंट्रोल रूम का नंबर जारी किया है। ये नम्बर 24 घंटे चालू रहेगा और अपनी सेवाएं देगा। कंट्रोल रूम के नंबरों की यह खासियत रहेगी कि मंडल के चारों जिलों के जनता कोरोना से संबंधित कोई समस्या को लेकर फोन करेगा तो उसको तत्काल प्रभाव से समस्या का निस्तारण किया जाएगा।
ये हैं चारों जिले के कंट्रोल रूम नम्बर
आइए एक नजर डालते हैं मंडल के चारो जिलों में बने कंट्रोल रूम में स्थापित नंबरों पर, जिससे चारो के लोगो को 24 घंटे सेवाएं मिलेंगी।*
1: बांदा में बने कंट्रोल रूम का नंबर जो 24 घंटे सेवाएं देगा।
एसटीडी कोड- 05192 -221624 (मेडिकल हेल्पलाइन) 221625, 221626, 221627, 221628, 221629, 221630, 221632
2: चित्रकूट में बने कंट्रोल रूम का नंबर जो 24 घंटे सेवाएं देगा।
एसटीडी कोड- 05198- 298090, 235425
मोबाइल- 9411919691, 8765473613, 8765473609
3: महोबा में बने कंट्रोल रूम का नंबर जो 24 घंटे सेवाएं देगा।
एसटीडी कोड- 05181 -254901, 254902, 297939, 297940
4: हमीरपुर में बने कंट्रोल रूम का नंबर जो 24 घंटे सेवाएं देगा।
एसटीडी कोड- 05182- 295491 (मेडिकल हेल्पलाइन) 222330, 294542, 224543, 221196 (डीपीआरओ)
अंत में कमिश्नर दिनेश कुमार सिंह ने अपील करते हुए मंडल के चारों जिलों के सम्मानित जनता को अच्छे स्वास्थ्य की कामना करने की बात कही। साथ मे यह भी कहा कि कोरोना को लेकर कोई भी समस्या आए तो तत्काल प्रभाव से कंट्रोल रूम के नम्बरों में 24 घण्टे कभी भी फोन कर सकते है आपके पूरी मदद होगी।
इस खबर को खबर लहरिया के लिए मीरा देवी द्वारा लिखा गया है।