खबर लहरिया Blog Comedian Kunal Kamra: शिवसेना कार्यकर्ताओं ने ‘द यूनीकॉन्टिनेंटल मुंबई’ होटल में की तोड़फोड़, शिवसेना नेता राहुल कनाल सहित 11 गिरफ्तार

Comedian Kunal Kamra: शिवसेना कार्यकर्ताओं ने ‘द यूनीकॉन्टिनेंटल मुंबई’ होटल में की तोड़फोड़, शिवसेना नेता राहुल कनाल सहित 11 गिरफ्तार

मुंबई तोड़फोड़ मामले में मुंबई पुलिस द्वारा शिवसेना युवा सेना (शिंदे गुट) के महासचिव राहुल कनाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके साथ 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज़ कर उन्हें भी गिरफ्तार किया गया।

लेखन – सुचित्रा 

शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए ने मुंबई के खार में ‘द यूनीकॉन्टिनेंटल मुंबई’ ‘The Unicontinental Mumbai’ होटल में तोड़फोड़ के आरोप में शिवसेना नेता राहुल कनाल सहित 11 लोगों को आज सोमवार 24 मार्च 2025 को गिरफ्तार किया गया। कल रविवार 23 मार्च 2025 को रात में घुसकर तोड़फोड़ की थी। इसके साथ ही उन्होंने कॉमेडियन कुणाल कामरा को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी। इसकी वजह यह है कि कॉमेडियन कुणाल कामरा ने शो के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को कथित तौर पर गद्दार कहा था। तोड़फोड़ के आरोप में शिवसेना के 40 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

मुंबई तोड़फोड़ मामले में मुंबई पुलिस द्वारा शिवसेना युवा सेना (शिंदे गुट) के महासचिव राहुल कनाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके साथ 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज़ कर उन्हें भी गिरफ्तार किया गया। इसका वीडियो एएनआई ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें महासचिव राहुल कनाल “हमारा नेता कैसा हो? एकनाथ शिंदे जैसा हो।” जैसे नारे लगाते दिखे।

‘द यूनीकॉन्टिनेंटल मुंबई’ ‘The Unicontinental Mumbai’ होटल में तोड़फोड़

कॉमेडी में मजाक को लेकर एक बार फिर कॉमेडियन घेरे में आ गए हैं। इस बार कॉमेडियन कुणाल कामरा के मजाक को लेकर शिवसेना गुस्से में नजर आई और उन्होंने जहां कॉमेडियन कुणाल कामरा ने शो किया था उस जगह (हैबिटेट कॉमेडी क्लब) ही तोड़फोड़ कर डाली। तोड़फोड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

महाराष्ट्र के सीएम ने माफ़ी मांगने को कहा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस ने आज सोमवार 24 मार्च, 2025 को शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत के आधार पर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कॉमेडियन कुणाल कामरा को ‘अपने व्यवहार के लिए माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि एफआईआर के बाद पुलिस कुणाल कामरा को ढूंढ रही है।

कुणाल कामरा को माफ़ी मांगने के लिए दो दिन का दिया समय

टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने अल्टीमेटम जारी करते हुए दो दिन के अंदर माफी मांगने को कहा। उन्होंने मुंबई में कुणाल आने जाने पर रोक लगाने की भी धमकी दी। इसके साथ ही इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने का वादा किया।

तोड़फोड़ के आरोप में शिवसेना कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज

लाइव मिंट की रिपोर्ट बताती है कि मुंबई पुलिस ने कथित तौर पर तोड़फोड़ करने के आरोप में लगभग 40 शिवसेना कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बताया कि खार पुलिस ने शिवसेना के 19 पदाधिकारियों के खिलाफ एक और प्राथमिकी दर्ज की है। राहुल कनाल (युवा सेना), विभाग प्रमुख कुणाल सरमारकर और अक्षय पनवेलकर का नाम तोड़फोड़ में शामिल हैं। इसके साथ ही 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ हैबिटेट स्टूडियो में कथित रूप से तोड़फोड़ और होटल की संपत्ति को नुकशान पहुंचाने का आरोप है।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र के एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री होने के साथ साथ शिवसेना के नेता भी हैं।

कॉमेडियन कुणाल कामरा ने शो में क्या कहा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शो के दौरान कुणाल राजीनीतिक घटना को बीच में ले आए और उसका मजाक बनाने लगे। उन्होंने अपने शो में महाराष्ट्र में चल रहे 2022 में एकनाथ शिंदे के विद्रोह का अप्रत्यक्ष रूप से जिक्र किया जिसकी वजह से शिवसेना शिंदे गुट और उद्धव ठाकरे गुट में विभाजन हो गया था। इस दौरान विधायकों के सामूहिक दलबदल के कारण सत्ता खो दी थी। उस समय उपमुख्यमंत्री शिंदे ने भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन करके सरकार बनाई थी।

कुणाल कामरा ने फिल्म के भोली सी सूरत गाने को बदल कर उसी अंदाज में गाना गया।

ठाणे की रिक्शा चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय !

एक झलक दिखलाए कभी, गुवाहाटी में छुप जाए।

मेरी नजर से तुम देखो गद्दार नजर वो आए

ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी , आंखों ओआ चश्मा हाय।

मंत्री नहीं है वो दल बदलू हैं और कहा क्या जाए, जिस थाली में खाये उसमें ही वो छेद कर जाए।

मंत्रालय से ज्यादा फडणवीस की गोदी में मिल जाए।

तीर कमान मिला है इसको बाप मेरा ये चाहे।

ठाणे की रिक्शा चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय !

इस शो को कॉमेडियन कुणाल ने अपने सोशल मीडिया X पर एक्स पर शेयर किया। जिसके बाद विवाद शुरू हो गया।

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *