यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बांदा जिले का दौरा कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार-प्रसार के लिए बांदा जिले के अतर्रा पहुंच चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने मंच से जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- “आज ये नया भारत है, नया भारत एक तरफ मोदी जी नेतृत्व में मोदी जी का सम्मान बढ़ा रहा है। अब कोई दुश्मन देश भारत की तरफ देखता नहीं है। आज जरा जोर से भी विस्फोट हो जाए तो पाकिस्तान बोलता है कि हमने नहीं किया। यही नया भारत है।”
जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि, “जब चुनाव की चर्चा होती है तो मैं कहता हूँ। ये चुनाव राम भक्तों और रामद्रोहियों के बीच वर्तमान में चला गया है। मोदी जी की सफलता पर केवल दो प्रकार के लोगों को आपत्ति है। एक आपत्ति वे व्यक्त कर रहे हैं जो रामद्रोही हैं और दूसरा जो पाकिस्तान के समर्थक हैं या पाकिस्तान।”
महिलाओं को जनसभा के लिए किया जा रहा इकठ्ठा
खबर लहरिया की रिपोर्ट के अनुसार,”नेताओं के आने पर समूह की महिलाओं को अन्य महिलाओं को लाने की ज़िम्मेदारी दी जाती है।” महिलाओं अथवा लोगों को जनसभा में शामिल होने के लिए इकठ्ठा किया जाता है। नीचे दिखाई गई इसी तस्वीर इसी ओर संकेत करती है।
चुनाव से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए पढ़ें – लोकसभा चुनाव 2024 चौथा चरण अपडेट
सीएम योगी के आगमन पर लगा जाम
खबर लहरिया की रिपोर्ट के अनुसार, सीएम योगी के आगमन पर अतर्रा रोड पर गाड़ियों व लोगों का जमावड़ा लग चुका है।
सीएम योगी ने अपने X अकाउंट पर लिखा, “बाँदा लोक सभा क्षेत्र की धरती ‘अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार’ का उद्घोष कर रही है।”
बाँदा लोक सभा क्षेत्र की धरती ‘अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार’ का उद्घोष कर रही है।
यहां विशाल जनसमूह के मध्य… https://t.co/qjk1973dD4
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) May 13, 2024
सीएम योगी फिलहाल अतर्रा के हिन्दू इंटर कॉलेज पहुंच चुके हैं।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’