खबर लहरिया असर चित्रकूट: शुरू हुई किसानों के गेहूं की तौल, खबर का हुआ असर

चित्रकूट: शुरू हुई किसानों के गेहूं की तौल, खबर का हुआ असर

जिला चित्रकूट ब्लॉक रामनगर के सरकारी सोसाइटी में किसान गेहूं के तौल को लेकर परेशान थे लोगों का आरोप है कि अधिकारियों द्वारा आज-कल करके टालमटोल किया जाता रहा है। लेकिन लगभग 15 दिन पहले खबर लहरिया ने हमारी समस्याओं को अपने चैनल में दिखाया और अब गेहूं की तौल हो रही है किसानो का आरोप है की पिछले एक महीने से किसान अपना गल्ला लेकर लाइन में खड़े हैं लेकिन तौल नहीं हुई और बरसात में उनका गेंहूं भी भीग गया।

रामनगर सरकारी समिति के सचिव राज बहादुर यादव का कहना है कि गेहूं तौल को लेकर बहुत दिक्कत थी लेकिन जब खबर लहरिया में खबर निकाली गई तो अधिकारियों ने संज्ञान में लिया और अब किसानों के गेंहूं की तौल भी होने लगी है किसानों से अपील है की वह परेशान न हों सबके फसलों की तौल होगी और समय पर पैसा भी मिलेगा।

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।