चित्रकूट जिले के ब्लॉक कर्वी सदर गाँव कालूपुर पाही में लोग पानी की समस्या से परेशान हैं। सरकार ने वादे तो विकास किये थे पर धरातल पर ऐसा कुछ नहीं हुआ। प्रदेश में इस समय यूपी विधानसभा चुनाव की सरगर्मी है। लोगों ने यही कहा, सरकार पानी दे तभी वो वोट देंगे।
ये भी देखें – छतरपुर: हमारी खबर का असर, आसान हुआ पानी का सफर
ग्रामीण बोलें, पीने का पानी नहीं मिलता। खेत की सिंचाई नहीं हो पाती। पानी की कमी की वजह से आलू भी छोटे रह गए हैं। सरकार ने वादा किया था कि घर-घर सप्लाई का पानी पहुंचाया जाएगा। सुविधा न होने की वजह से लोग कुएं के गंदे पानी से नहाते हैं और उसी को छानकर पीते भी हैं। कुआं खुला रहता है तो उसमें कूड़ा-कचड़ा भी गिरता रहता है।
जिनके पास पानी का बोर है वह उनके यहां जाकर पानी मांगते हैं। अगर पानी मिल गया तो ठीक नहीं तो खाली बर्तन लेकर वापस चले जाते हैं। पानी के लिए लड़ाई भी हो जाती है। अंत में यही कहा, जो पार्टी उन्हें पानी की सुविधा का वादा करेगी, वह उसे ही वोट देंगे।
ये भी देखें- छतरपुर : लोग सर्दियों में नदी का पानी पीकर बुझाते हैं प्यास