युवती के परिवार का आरोप है कि किसी व्यक्ति ने उनकी बेटी की तस्वीरों को अश्लील तस्वीरों के साथ एडिट दिया और जिस व्यक्ति के साथ लड़की की शादी तय थी, उसे वो तस्वीरें भेज दीं। जिसके कारण अब लड़के वाले उनकी बेटी से शादी करने से इनकार कर रहे हैं।
इंटरनेट के आने से जहाँ एक तरफ हमें हर काम को करने में अब आसानी हो गई है वहीँ दूसरी ओर ये टेक्नोलॉजी नाम की बला कभी-कभी हमारे लिए ही हैवान बन जाती है। आपने सोशल मीडिया पर लोगों के निजी फोटो लीक होने से लेकर व्यक्तिगत जानकारी लीक होने के कई मामले सुने होंगे। इसके साथ ही आए दिन हमें ऐसी खबरें भी सुनने को मिल जाती हैं जहाँ लोगों की तस्वीरों को एडिट करके एक अश्लील रूप दे दिया जाता है। और इन सभी मामलों की शिकार ज़्यादातर महिलाएं होती हैं। कुछ ऐसा ही एक मामला सामने आया है चित्रकूट ज़िले के मऊ थाना क्षेत्र के एक गाँव का, जहाँ एक युवती के परिवार का आरोप है कि किसी व्यक्ति ने उनकी बेटी की तस्वीरों को अश्लील तस्वीरों के साथ एडिट दिया और जिस व्यक्ति के साथ लड़की की शादी तय थी, उसे वो तस्वीरें भेज दीं। जिसके कारण अब लड़के वाले उनकी बेटी से शादी करने से इनकार कर रहे हैं।
कर्ज़ा लेकर करी थी शादी और दहेज की तैयारी-
लड़की के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी की शादी तीन महीने पहले कर्वी कोतवाली क्षेत्र के छेछरिया खुर्द गाँव के एक लड़के से तय हुई थी। और 5 जुलाई को बारात आनी थी, लेकिन 3 दिन पहले लड़के वालों ने उनको फ़ोन करके शादी करने से मना कर दिया। लड़की के पिता का कहना है कि उन्होंने शादी की सारी तैयारियां पूरी कर ली थीं और कार्ड भी बाँट दिए थे। इसके साथ ही उन्होंने बेटी को दहेज देने के लिए 50 हज़ार रूपए का क़र्ज़ लेकर दहेज का सामान भी खरीद लिया था। लेकिन अब शादी रूक जाने से उनका सारा पैसा पानी में चला जाएगा। युवती के पिता की मानें तो जब रिश्तेदारों को पता चलेगा कि उनकी बेटी की शादी टूट गई है तो समाज में उनकी बेटी पर लांछन लगाएगा और कोई उनकी बेटी के लिए दूसरा रिश्ता नहीं भेजेगा।
बिचौलिया ने एडिटेड तस्वीरें ससुराल वालों को भेजी-
लड़के वालों को कई बार समझाने और उनसे शादी तोड़ने का कारण पूछने पर जब उन लोगों ने चुप्पी साध ली तब लड़की के परिवार वाले उनकी रिपोर्ट लिखवाने कर्वी कोतवाली में पहुंचे और उनके खिलाफ आप्लिकेशन दी। जब पुलिस को पूरी घटना की जानकारी मिली तो पुलिस ने लड़के और उसके परिवार को थाने पर बुलाया और शादी तोड़ने का कारण जाना।
गाँव छेछरिया खुर्द निवासी अंकित ने शादी तोड़ने का कारण बताते हुए पुलिस को लड़की की अश्लील तस्वीर दिखाई और यह बताया कि उसको यह तस्वीर जिस बिचौलिया ने उनकी शादी लगवाई थी, उसने भेजी है और उसका कहना है कि बिचौलिए को भी किसी ने ये तस्वीरें व्हाट्सएप्प पर भेजी थीं। बता दें कि तस्वीर देख कर यह साफ़ ज़ाहिर हो रहा था कि लड़की के चहरे को एडिट कर ये फोटो बनाई गई है। पुलिस और युवती के घरवालों द्वारा कई बार समझाने पर भी अंकित और उसके घरवाले कुछ भी मानने से इंकार करते रहे। लड़के की मानें तो वो ऐसी लड़की से शादी नहीं करना चाहता जिसका प्रेमी लोगों को उसकी अश्लील तस्वीरें भेजता हो।
जब हमने इस बारे में स्नेहा (बदला हुआ नाम) से बात की, तो उसका कहना है कि अब वो खुद ऐसे घर में शादी करके नहीं जाना चाहती तो जो लोग किसी दूसरे व्यक्ति की बातों में आकर और कुछ एडिटेड तस्वीरें देख कर उसके परिवार की इतनी बेज़्ज़ती कर रहे हैं। स्नेहा का कहना है कि अंकित और उसके परिवार वाले शुरू से ही लोभी थे और दहेज में मोटरसाइकिल से लेकर लाखों रूपए तक की मांग कर रहे थे। उसके पिता ने जब कर्ज़ा लेकर सारा दहेज इकठ्ठा कर लिया तो अब वो लोग और दहेज लेने की खातिर इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं। स्नेहा चाहती है कि अब तक दहेज के कारण जितना भी खर्चा हुआ है, वो लोग सारा पैसा अदा कर दें।
बिचौलिया मुकेश अदा करेगा दहेज की रकम-
कर्वी कोतवाली के इंस्पेक्टर रामाश्रय का कहना है उन्होंने दोनों पक्षों के साथ बिचौलिया मुकेश को भी थाने बुलाकर सारी जानकारी ली। तीनों पक्षों की बात सुनने के बात पुलिस ने यह फैसला लिया कि इस पूरे मामले में सबसे बड़ी गलती मुकेश की है जिसने बिना कुछ सोचे-समझे तस्वीरों को आगे फॉरवर्ड कर दिया, जिसके कारण किसी लड़की की शादी टूट गई। पुलिस ने मुकेश को दहेज के लिए जितना भी खर्च हुआ है वो पैसे अदा करने का आदेश दिया है।
इस घटना से यह बात साफ़ ज़ाहिर होती है कि गलती भले ही किसी की भी हो, उसका भुगतान एक महिला को ही भुगतना पड़ता है। अश्लील तस्वीरों के कारण शादी टूटने से स्नेहा के परिवार को लग रहा है कि कहीं उनकी बेटी जीवन भर घर पर ही न बैठी रह जाए। क्यूंकि हमारा समाज न ही यह देखेगा कि उन तस्वीरों को एडिट करके बनाया गया था और न ही लड़की वालों का पक्ष सुनेगा। हमारे समाज को तो बस महिलाओं में खोट निकालने का एक मौका चाहिए और इस मौके की शिकार इस बार स्नेहा हो गई। क्या आगे और महिलाएं अपने आप को समाज की छोटी सोच का शिकार होने से बचा पाएँगी या यह सिलसिला ऐसे ही चलता रहेगा?
इस खबर को खबर लहरिया के लिए नाज़नी रिज़वी द्वारा रिपोर्ट किया गया है।
कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।