जिला चित्रकूट ब्लॉक नगर पालिका परिषद कस्बा कर्वी बस स्टाप रोडबेंज में नहीं 18-12-2019का आलव नहीं जल रहा है लोगो को बहुत दिक्कत होती है लोगो का कहना है कीआज के ठण्ड बहुत है सभी बाहर से आते है मजदूरी करते है लेकिन यहाँ कही पर भी अलाव नहीं जलता है कोई अलाव की व्यवस्था नहीं है
लोगो का कहना है की यहां से कहीं नहीं जा रहा है लोगों को इधर-उधर बैठना और मैं किसी के दुकान में होटल में जाते तो लोग भगा देते हम तो मजदूर आदमी आते जाते सभी लोग बहुत परेशानहै अधिकारी के तरफ से कोई वेवस्था नहीं है और यहाँ पिछले चार दिन बहुत ठण्ड पड़ी है
जिला वाराणासी में चिरई गांव ब्लाक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिरईगांव पर आशापुर चौराहे ओर पाडेपुर चौकाघाट जनसहयोग से जला आग दिनांक18/12/2019 को स्थानीय लोगों के सहयोग से आग जलाया गया। उल्लेखनीय है कि चौबीस घंटे प्रसव की व्यवस्था वाली पीएचसी पर राजस्व विभाग की तरफ अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है।चित्रकूट: ठण्ड में ठिठुर रहे लोग, कहाँ गया कम्बल और अलाव का 27 लाख का बजट?
ओर वही ठड से चौराहे पर लोग अपने सहयोग से अलाव जलाये छट्ठू फत्ते नंदलाल नरायन माधव आदि ने लकड़ी की व्यवस्था कर अलाव जलाया।कागजी अलाव की सूची जारी राजस्व विभाग की ओर से सदर तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव जलने की सूची जारी कर दी है।अलाव जलने वाली सूची में शामिल गौराकला में राजस्व विभाग की ओर से अलाव नहीं जलाया गया।
वहां पर ग्रामप्रधान गौराकला अनिल मौर्य ने लकड़ी उपलब्ध कराया।तब ये जला। ग्रामप्रधान गौराकला ने बताया कि लेखपाल आये ही नहीं।मैंने आग की व्यवस्था गौराकला बाजार और अनुसूचित बस्ती में किया हूं। तहसील सदर की ओर से कुल 21 स्थानों पर आग जलाने की सूची दी गयी है।जिसमें चिरईगांव विकास खण्ड के गौराकला नरपतपुर भगतुआं उमरहां और आशापुर चौराहे पर आग जलाने की सूचना दी गयी है।लेकिन तापमान अधिक बढ गया है