चित्रकूट जिले के रामनगर ब्लाक में राजापुर गांव लालतरोर्ड सड़क जाने वाली लगभग 8 किलोमीटर सड़क खराब है लोगों को यहां से निकलने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है आए दिन लोग यहां पर गिरते हैं चलता रोड है कई गांव के लोग यहां से निकलते हैं साइकिल से जाते हैं तो खतरा बना रहता है साइकिल भी गिर जाता है|
ट्रक से जाते हैं तो जहां 1 घंटे में पहुंचने वहां दो-तीन घंटे में लग जाते हैं लोगों को निकलने में क्योंकि सड़क पर बहुत गहरे गड्ढे बने हुए हैं बरसात का मौसम आते ही उस गड्ढों में पानी भर जाता है जिस से निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जब गाड़ी जाती है तो साइड से लोग निकलते हैं उनके मुंह पर छींटे भी पड़ जाते हैं यह भरे हुए पानी का गांव के लोग काफी परेशान हैं |
इन लोगों का कहना है कि यह सड़क जल्द से जल्द बन जाती तो अच्छा रहता यहां पर आए दिन घटना भी घटित होती रहती है वहां 12 एक्सीडेंट का मामला भी सामने आया था बीच में यह सड़क लगभग 2009 का बना हुआ है जिसमें 3 साल सही चला है उसके बाद यह सड़क टूटने लगी और अब जाके यह लगभग 6 साल हो चुके हैं |
लेकिन यह सड़क बना नहीं है दिन पर दिन खराब होता गया है इस मामले में जब प्रशासन से बात किया गया तो पीडब्ल्यूडी के अधिकारी से तो उनका कहना है कि अभी बरसात का मौसम चल रहा है जल्द से जल्द यह मौसम खत्म होते ही सड़क बनाया जाएगा उस का स्टीमेट बनाकर भेज दिया गया है इस सड़क से दिनभर में कई लोग निकलते हैं |
कोई लोग बीमार हो जाता है तो जल्दी से यहां पर गाड़ी नहीं आ पाता है लोग गोदी उठा के ले जाते हैं काफी समय लग जाता है जब तक रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं ऐसा कई घटना हुआ है हम लोग काफी डरे रहते हैं इस सड़क पर जाने के लिए पैदल चलने लायक भी नहीं है मजबूरन जाना पड़ता है जब कोई काम लगता है तो लेकिन जो गाड़ियां चलती है |
वह लोग तो रोज ही आवागमन करते हैं उन्हें तो जरूरत है इसके अलावा और कोई रास्ता नहीं है हम इसी रास्ते से जाते हैं अगर कोई और रास्ता होता तो इतना दिक्कत नहीं होता हम लोग उस रास्ते से जाते थे लेकिन बना है एक ही रास्ता इस को जल्द से जल्द बनवाया जाए कई बार हमने ज्ञापन दिया है अधिकारी लोगों से कहा है लेकिन अभी तक कोई नहीं सुनता है इसके लिए सिद्धार्थ पांडे जो जिला पंचायत सदस्य हैं |
इन्होंने एक बार धरना प्रदर्शन भी किया था लेकिन उनको भी रोक दिया गया और उसके बाद बोला गया कि यह जल्द से जल्द बन जाएगा लेकिन अब 2020 चल रहा है रोना महामारी बीमारी की स्थिति चल रही है लेकिन ऐसे में देखा गया कि आज तक यह सड़क नहीं बना है |