खबर लहरिया चित्रकूट चित्रकूट: ग्राम समाज की ज़मीन से हटवाया जा रहा कब्ज़ा, ग्रामीण परेशान

चित्रकूट: ग्राम समाज की ज़मीन से हटवाया जा रहा कब्ज़ा, ग्रामीण परेशान

जिला चित्रकूट, ब्लॉक रामनगर, गांव लौरी मजरा कालका‌ कलोनी। यहाँ‌ पचास साल से आदिवासी परिवार रह रहे‌ है लेकिन कुछ लोग उनको गांव से हटा‌ रहे थे।‌ ये बोला जा रहा था कि यह जमीन वनविभाग की है। कई‌ बार लेखपाल नाप‌ किये‌ और बोल रहे थे की यहाँ से आप लोगों को हटना होगा। ‌यहाँ‌ के लोग बहुत टेन्सन‌ में थे‌ की अब वह लोग कहाँ जायेगे।‌ जबकि यहाँ सरकारी स्कूल, अस्पताल और सचिवालय पानी टक्की‌ सब‌ बना‌ है। जब‌ यहाँ ‌ सरकारी विकास हुआ तो कोई ध्यान नहीं दिया। हम लोग‌ अधिकारी से यही बोले की जब‌ हम लोग हटे‌गे‌ तो ये सरकारी‌ विल्डिंग भी गिरे‌गी।‌ ग्रामीण परेशान होकर सांसद, विधायक और प्रधान को अप्लिकेशन दिये हैं। उनको आश्वाशन दिया गया है की वह अपना आवास बनाये।

ये भी देखें :

LIVE पन्ना: बाँध निर्माण में गयी किसानों को ज़मीन, मुआवजे की अभी कोई जानकारी नहीं

लेखपाल रविशंकर‌ ‌ का‌ कहना‌ है‌ की‌ एसडीएम का‌ परमीशन‌ लेकर‌ खुली‌ बैठक‌ करेगे‌ तभी‌‌ ग्राम‌ समाज‌‌ की जमीन का‌ पट्टा‌ होगा।‌ जहाँ ग्रामीण बसे हैं वह ग्राम समाज‌ की‌ जमीन‌ है‌। इसलिए उन्हें हटना ही होगा।

ये भी देखें :

LIVE चित्रकूट: गरीबों की जमीन पर कब्ज़ा, निकलने के लिए रास्ता तक नहीं

 

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)