जिला चित्रकूट 3 दिन के अन्दर हुई 8 चोरियों से सहमे लोग ब्लाक रामनगर गांव खटवारा और चनहट अरे घर1 मार्च के रात में हमारे घर में चोरी हुई है और नगदी कैश 100000 रखा था और हर 300000 का जेवर भी था
क्योंकि मेरा भाई मलेटरी में उसका सामान्य ही रखा था तो पूरा लोग आए हैं और पूरा सामान इधर-उधर मिला है और खेतन में बख्शा मिला था काजी सरकारी दिन मिले थे उज्जल चोरी हुई तब हम सूचना दे पुलिस विभाग मौके पर भी आई
और रिपोर्ट दिखाएं अभी तक कुछ कार्यवाही नहीं हूं ऐसी चोरी एक चिनहट गांव में भी हुई है एक औरत का काफी गंभीर रूप से मारे हैं और वह निजी अस्पताल में भर्ती है लगातार 18 घर में चोरी हुई है पुलिस अभी तक कोई सुराग कोई पता नहीं कर पाई
जब यह खबर को लेकर मैं राजेपुर थाना में गुलाब बाग गुलाब त्रिपाठी से बात की तो उनका कहना है कि यह अभी तक कुछ लोग तो सोचना नहीं देते कुछ लोग तो रिपोर्ट लिखा है और हम मौके भी मवाना करने गए थे और लोगों को अपनी तरफ से सहयोग मांग रहे हैं
और उनको बता दे रहे हैं कि अपनी जिम्मेदारी अपने लाइसेंस धारी हैं कुछ लोग तैयार हो जाएंगे और जागेंगे तो यह तो रहेगी और घरों में चोरी नहीं होगी और हमारा जो काम है हम अपने तरफ से देखभाल कर रहे हैं रात में गश्त नहीं देते हैं
मगर चोर कहां से हैं कि हम जल्द से जल्द कार्यवाही कर रहे हैं और जल्द जल्द चोर का पता करेंगे और जब मैं बाइक लेने के लिए कहीं तो वीडियो तो नहीं दिए मगर आप को जानकारी दिए हैं कि मुकदमा कायम हो गया इसमें जांच कर रहे हैं|
अब इतनी चोरियों का निदान पुलिस कैसे कर पति है ये देखना होगा