जिला चित्रकूट ब्लॉक मनिकपुर गांव चरदहा में लगभग पांच सालों से सड़क की हालत खराब पड़ी हुई है। सड़क पर सिर्फ गिट्टी और बालू डाल दिया गया है। सड़क से हज़ारों लोग रोज़ाना गुज़रते हैं। सड़क को बनवाने के लिए कई बार लोगों ने प्रधान और बीडीओ को भी कहा। मगर फिर भी सड़क नहीं बनी। जिसकी वजह से उन्हें आने- जाने में काफी दिक्क्त होती है। अगर कोई मोटरसाइकिल या चार पहिया गाड़ी लेकर आता है तो वह खराब सड़क होने की वजह से पंचर हो जाती है। रास्ते में कोई पंचर बनवाने वाला भी नहीं होता। फिर उन्हें लगभग पांच किलोमीटर गाड़ी घसीट कर लेकर जाना पड़ता है।
अगर कोई मरीज़ होता है तो उन्हें साइकिल या खटिया पर ही लेकर जाना पड़ता है। बरसात के मौसम में और भी ज़्यादा दिक्कत होती है। जो सड़क है वो जंगल से निकली हुई है। सड़क कुछ दूरी तक तो बनी हुई है। लेकिन चार किलोमीटर की सड़क नहीं बनी। अगर बन जाती तो उन्हें कुछ राहत होती। वह लोग पानी भी मुश्किल से जंगल से ही भरते हैं क्यूंकि उनके लिए पैदल निकल पाना भी काफ़ी मुश्किल होता है। खबर लहरिया ने इस बारे में कर्वी के पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई ओमप्रकाश से बात की। उनका कहना है कि 4 किलोमीटर की सड़क बनना बाकी है। वह वन विभाग के जंगल में है। इसलिए उसका काम रुका हुआ है। इसके लिए सांसद विधायक लिखकर देंगे तो वह एस्टीमेट बनाकर देंगे। तब जाकर सड़क बनेगी।
कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।