जिला चित्रकूट ब्लाक मऊ गांव गजरी गढवा यहां 6 महीना से बच्चे अपने से देशी जिम बनाए हुए हैं पूरा गांव के बच्चे मिलकर जंगल से लकड़ी पत्थर तोड़कर लाए हैं और जिन बनाए हैं 4 महीने से देसी जिम कर रहे हैं जैसे लोग कहना है कि कि हमारी शरीर फिटनेस रहेगी और कभी भविष्य में नौकरियों के लाने अच्छा होगा पुलिस के नौकरी फौजी की नौकरी इसीलिए मैं मन बना के समग्र इकट्ठा किए और सभी बच्चों से बोले कि हम लोग सुबह-शाम 1 घंटे के लिए देशी जिम करें सभी लोग तैयार हो गए जब जिम सेंटर बन गया तो कई गांव के बच्चे आने लगे परानु बाबा के देसी जिम नाम रखा गया है निशुल्क जिम इसमें कोई पैसा नहीं लगता है और लगातार हम 25 बच्चे जिम करते हैं 4 महीने में बहुत ही फर्क आ गया हमारे शरीर के लिए फायदेमंद भी है शहरों में तो सुना था जिम सेंटर होते हैं लेकिन हाथ में कहीं नहीं देखा गया था इस कारण से मैं मोबाइल पर देखा था इसलिए मैं देहात में देसी जिम बनाए हुए हैं 1 घंटे के लिए लोक समय निकालकर जिम करते हैं उनके लिए फायदेमंद होता है सरकार से हमारा अनुरोध है कि हमारे जिम के लिए कुछ सहयोग हो नहीं तो मैं अपने से और ही बढ़ा लूंगा लोग आकर निशुल्क जैसे हमारे गांव में छोटे बड़े बच्चे सभी जिम करने आते हैं पत्थर का और लकड़ी का बनवाया हूं देसी जिम में थोड़ा सा शुरुआत परेशानियां होती है इसके बाद एक महीना बाद सब ठीक हो जाता है मैं सभी लोगों से यही बोलते थे कि अभी तो शुरुआत दिक्कत होगी इसके बाद ठीक हो जाएगा अब सभी लोग अच्छे से जिम करते हैं और और दूरी दूरी के बच्चे आते हैं सभी लोग जिम करते हैं सभी को बराबर समय दिया जाता है