चित्रकूट की एक महिला ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जब से उनकी शादी हुई उनका पति शराब के नशे में अक्सर उनके साथ गाली गलौच करता है, उसे मारता है, प्रताड़ित करता है। 18 मार्च 2025 को पति ने सारी हदें पार कर दी। पत्नी ने बताया, “शराब के नशे में मुझे इतनी बुरी तरह से मारा और उसका दिल अभी भी नहीं भरा। इसके बाद उसने मेरे चारों हाथ-पैर बंधे, मेरे मुंह में कपड़ा ठूस दिया। हाथ से मुंह दबाकर चिमटा से मेरे गुप्तांग में दाग दिया। वह यहां भी नहीं रुका। इसके बाद उसने मेरे गुप्तांग में मिर्च भर दी जिसकी वजह से मैं तड़पती रही। मुंह दबा रखा था, चिल्ला भी नहीं सकती थी, दर्द की वजह से मैं बेहोश हो गई।”
ये भी देखें –
झारखंड: 18 नाबालिग लड़के 3 आदिवासी नाबालिग लड़कियों से सामूहिक बलात्कार करने के मामले में गिरफ़्तार
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते हैतो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’