Sahbhagita Yojana UP 2023: उत्तर प्रदेश सरकार ने लगभग 3 साल पहले सहभागिता योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत सरकार किसानों को एक-एक गाय मुफ्त में देने के साथ-साथ गाय की देखभाल और किसानों को हर महीने 900 रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करती है। इस योजना को तमसा योजना भी कहा जाता है। मई 2023 को खोहर गाँव में लगभग 20 किसानों का सर्वे किया गया है।
ये भी देखें – वनवासियों के लिए चलाई गई ‘एकलव्य शिक्षा विकास योजना’
जिला चित्रकूट, ब्लॉक मऊ, गांव खोहर, यहां के किसानों का कहना है कि हम लोग वैसे भी अन्ना जानवर से जूझ रहे हैं, न खेती कर पा रहे हैं और न कुछ और। इस तरह की बरसात के मौसम में खेत में रात भर बसते हैं, ठंड के मौसम में सारा रात खेत में रहते हैं। गांव में सर्वे हो चुका है, कि कुछ किसानों को गाय दी जाएगी। लोग इच्छुक नहीं हैं कि हम लेंगे, क्योंकि यह योजना हमारे लिए ठीक नहीं है। बल्कि यह योजना ब्लॉक स्तर से पशु अस्पताल के तरफ से एक पुरानी योजना को नाम बदलकर प्रस्तुत किया गया है। इसका नया नाम तमसा योजना है, जिसमें किसानों को गौशाला से दुधारू गाय दी जाएगी और 900 सौ रुपए प्रति माह की आर्थिक सहायता मिलेगी।
ये भी देखें – विकलांगो तक नहीं पहुंच रही योजना, जानें विकलांगता सर्टिफिकेट के आवेदन का ऑनलाइन तरीका
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’