चित्रकूट जिले के ब्लॉक मानिकपुर के गाँव सकरौहा में 35 वर्षीय संविदा कर्मचारी बाबू लाल की ठंड लगने से मौत होने का मामला सामने आया है। घटना 15 जनवरी 2023 की है। मृतक के परिवार के अनुसार, वह पिछले 20 सालों से प्राथमिक विद्यालय में पढ़ा रहे थे। परिवार की मांग है कि उन्हें भरण-पोषण के लिए आर्थिक सहायता दी जाए।
ये भी देखें – यूपी : भीषण ठंड से पड़ रहा हार्ट अटैक, 25 लोगों की गयी जान, डॉक्टर ने खून जमने की भी बताई वजह
मृतक की पत्नी ने बताया कि वह ही उनके घर का खर्च चलाते थे। अब उनके न रहने पर उनका पूरा परिवार बिखर गया है। उनको किसी भी प्रकार की कोई बीमारी नहीं थी। अचानक उनकी मृत्यु हो गयी। वह खेत की तरफ गए थे, वहीं यह घटना हो गयी। जब उन्हें पता चला तो वह अस्पताल ले गए। अस्पताल में उनके पति को मृतक घोषित कर दिया गया। वह चाहती हैं कि उनके बच्चों को सरकारी नौकरी मिले। साथ ही उन्हें आर्थिक सहायता भी दी जाए।
मामले को लेकर खबर लहरिया ने मानिकपुर के बीआरसी विभाग के कृष्ण कुमार दत्त से फोन पर बात की। उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है। परिवार को सरकारी नौकरी तो नहीं पर आवश्यक आर्थिक सहायता के रूप में एक लाख रूपये तक की राशि दी जायेगी।
ये भी देखें – अत्याधिक ठंड से फसलें हो रही खराब, फसलों में देखा जा रहा फफूंद जनक रोग व झुलसा रोग जैसी बीमारियां
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’