जिला चित्रकूट के ब्लॉक रामनगर में मौजूद सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में मरीज़ों का आरोप है कि दो दिन लगातार बिजली न रहने से उन्हें काफी परेशानी हो रही है। अस्पताल में जनरेटर भी काम नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण गर्मी से मरीज़ बेहाल हैं। मरीज़ों से बात करने पर पता चला कि कल रात करीब 12 बजे से अस्पताल की बिजली गायब है और रात से ही मरीज़ से लेकर परिजन भी गर्मी से परेशान हैं। कुछ मरीज़ों ने रात भर अस्पताल के बाहर बैठ कर गुज़ार दिया क्यूंकि वार्ड के कमरों के अंदर काफ ज़्यादा गर्मी थी।
ये भी देखें – छतरपुर: युवा सरपंच प्रत्याशी संतोष गांव के विकास के लिए तत्पर
मरीज़ों ने यह भी बताया कि उन्होंने डॉक्टर्स से जनरेटर चलवाने की मांग की और रात में कुछ समय के लिए जनरेटर चला भी था लेकिन फिर रात से जनरेटर भी ख़राब पड़ा है और कोई उसे बनवाने के लिए भी नहीं आ रहा है।
मरीज़ों के साथ-साथ उनके परिजन भी गर्मी से परेशान हैं और गर्मी से राहत पाने के लिए अस्पताल के बाहर बैठे हैं।
ये भी देखें – बुंदेलखंड की मशहूर राई गीत गाते हैं ये गायक
स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर शेखर ने बताया कि रात में बारिश होने के कारण बिजली चली गई थी और तब से आई नहीं है, जनरेटर बनवाने के लिए भी लगातार मैकेनिक आता है लेकिन फिर कुछ न कुछ दिक्कत के चलते ख़राब हो जाता है। फिलहाल जनरेटर को वापस बनवाए जाने की प्रक्रिया चल रही है।
ये भी देखें – गाजीपुर: यहाँ डॉक्टर ही सुरक्षित नहीं, मरीज कैसे होगें स्वस्थ?
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’