चित्रकूट जिले के भसौधा गांव के लोगों ने अपने गांव में स्थित शराब ठेके को हटाने की मांग को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस ठेके के कारण गांव में असुरक्षा का माहौल बढ़ रहा है और आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। खासतौर पर महिलाओं ने इस पर नाराजगी जताई है, क्योंकि उन्हें इससे असहज स्थितियों का सामना करना पड़ता है। प्रशासन ने इस मांग को खारिज कर दिया है, जिससे ग्रामीणों में रोष है। गांववाले अब इस मुद्दे पर बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं।
ये भी देखें –
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’