जिला चित्रकूट, ब्लॉक मऊ से अमित कुमार द्विवेदी बीजेपी पार्टी से चेयरमैन के पद पर उम्मीदवार के तौर पर खड़े हुए हैं। इनका कहना है कि जब पहले वह मऊ नगर पंचायत में थे तबसे वह प्रधान के तौर पर यहाँ पर काम कर रहें थे। लगभग 15 साल की लड़ाई और मेहनत के बाद यह टाउन एरिया बन पाया है और यहाँ पर पहली बार मेयर और चेयरमैन का नामांकन हुआ है, जिससे यहाँ के लोग बहुत खुश हैं।
ये भी देखें – वाराणसी : गिट्टी की धूल से सन जाता है पूरा घर, स्वास्थ्य पर हो रहा असर
अमित द्विवेदी का कहना है कि, जब यह ब्लॉक नगर पंचायत में था तो ऐसी बहुत-सी चीज़े थी जिन पर काम तो हुआ लेकिन किसी कारण वह पूरा नहीं हो पाया। अब अगर उन्हें चेयरमैन पद के लिए जीत हासिल हो जाएगी तो वह यहाँ के लोगों के लिए काफी विकास करेंगे और महिलाओं के लिए भी वह बहुत कुछ करेंगे।
उनका कहना है कि यहाँ के जनता का उन पर बहुत आभार है कि पहले उन्होंने प्रधान के पद पर उन्हें रखा और अब चेयरमैन के पद के लिए भी वह पूर्ण रूप से सहयोग कर रहे हैं। उनका कहना है कि रोड, बिजली और शिक्षा को लेकर कड़े रूप से काम करना होगा।
ये भी देखें – ‘मनरेगा’ (MGNREGA) के तहत काम करने पर भी नहीं मिले पैसे : प्रयागराज
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’