जिला चित्रकूट, ब्लाक मऊ, गांव ताड़ी मजरा मोहड़ा। ताड़ी गांव को जोड़ने वाला यमुना नदी का पुल बहुत नीचा बना है। जब बरसात या यमुना नदी में बाढ़ आती है तब यह रास्ता तीन महीने के लिए बंद हो जाता है। इस कारण से यहां के लोग पुल ऊंचाई पर बनाने के लिए मांग कर रहे हैं। जब चुनाव आता है तो हर नेता वादा करते है मैं इस बार बनवा दूंगा पर जीतने के बाद कोई ध्यान नहीं देता है।
ये भी देखें – गाजीपुर: यहाँ डॉक्टर ही सुरक्षित नहीं, मरीज कैसे होगें स्वस्थ?
लोगों के अनुसार कई पीढ़ी बीत गई लेकिन यह पल नहीं बना। मऊ मानिकपुर विधायक अविनाश का कहना है इस पुल के लिए वह अपने तरफ से मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन देंगे। मानिकपुर क्षेत्र में इसी तरह के कई पुल हैं उनका प्रयास है की सारे पुल बनवाये जायेंगे।
ये भी देखें –
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’