पानी की कमी
गाँव में तालाब तो है पर तालाब में पानी नहीं है। बढ़ते तापमान और गर्मी की वजह से लोगों को पानी की समस्या बेहद ज़्यादा सता रही है। चित्रकूट जिले, रामनगर ब्लॉक, गांव बरेठी के लोगों की शिकायत है कि उनके गाँव के तालाब का सुंदरीकरण नहीं कराया जाता। यूं तो गाँव में पांच तालाब हैं पर सभी तालाब सूखे पड़े हैं।
गांव की आबादी लगभग 2, 605 लोगों की है। लोगों का आरोप है कि प्रशासन द्वारा तालाबों में पानी नहीं भरवाया जाता जिसकी वजह से लोगों के बीच पानी का संकट हमेशा बना रहता है।
ये भी देखें – एमपी : पानी की असुविधा होने से ग्रामीण कर रहें गंदे पानी का इस्तेमाल
हज़ारों की आबादी में दो हैंडपंप
ग्रामीणों की मानें तो गाँव में सिर्फ दो ही हैंडपंप लगे हुए है। हज़ारों की आबादी में सिर्फ दो हैंडपंप होने की वजह से हमेशा भीड़ लगी रहती है। लोगों को मज़बूरन भोला तालाब के पानी का इस्तेमाल करना पड़ता है। जिससे वह नहाते, कपड़े धोते और जानवरों को पानी पिलाते हैं।
भोला तालाब के पानी के इस्तेमाल की वजह से लोगों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है। शरीर पर फुंसी निकल जाती है लेकिन इसके बावजूद भी तालाब के पानी का इस्तेमाल करना उनकी मज़बूरी है।
ये भी देखें –
खबर लहरिया ने तालाब और पानी की समस्या को लेकर खंड विकास अधिकारी धनंजय सिंह से बात की। उनका कहना था कि रामनगर ब्लॉक में पानी की व्यवस्था की गयी है। तालाब का भी समाधान देखा जाएगा। इस समय बुंदेलखंड में पानी का स्तर नीचे चला गया है जिस वजह से दिक्कत बढ़ गयी है।
ये भी देखें – पानी से प्यास तक
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’