जिला चित्रकूट के रामनगर ब्लॉक में स्थित अमवा तालाब की सफाई न होने से यहाँ के सभी लोग परेशान हैं। लोगों का कहना है कि इस तालाब में बहुत ही ज़्यादा कूड़ा भरा हुआ है। पानी दूषित है। वह लोग इस तालाब के पानी को अपने कामों में इस्तेमाल करते थे और जानवरों को भी पिलाते थे। अब यह पानी उनके लिए जान का खतरा बन गया है। उन सभी को बीमारी का डर बना रहता है और मक्खियां भी आती हैं जो थाली पर बैठ जाती हैं। इससे भी मलेरिया की समस्या होती है।
ये भी देखें- फतेहपुर : गांव में 5 तालाब और वो भी सूखे फिर पानी…….
इस खबर के संदर्भ में खबर लहरिया ने रामनगर के वीडियो सुनील कुमार से बात की। उन्होंने बताया कि अमृत सरोवर तालाब का काम शुरू हो चुका है और यह तालाब शामिल नहीं किया गया है। वह चुनाव के बाद इसके सुधार के लिए उचित योजना बनाएंगे, जिसमें इस तालाब के संरचना का आंकलन किया जाएगा। सफाई का कार्य कराया जाएगा और इसे सुंदरता देने के लिए भी ध्यान दिया जाएगा। यह तालाब लगभग 6 बीघे का है और बहुत पुराना है। पहले लोग इसका उपयोग करते थे, नहाते थे और घाट वाटिका भी बनाई थी। अब यह एकदम गंदा तालाब हो गया है। रामनगर का यह तालाब लिए गए अमृत सरोवर में शामिल हो गया है और बाकी हिस्सा अभी भी रह गया है।
ये भी देखें- बांदा : आखिर कब होगी ‘गड्ढा मुक्त’ सड़कें?
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’