बुंदेलखंड के कई गाँवों में खाद की समस्या हो रही है जिसकी वजह से किसान बहुत परेशान हैं। चित्रकूट के गाँव अमान में भी खाद नहीं मिलने के कारण खेत सूख रहे हैं। किसानों का आरोप है कि सोसाइटी वाले खाद्य नहीं पहुंचाते हैं जिसकी वजह से उनकी मेहनत भी खराब होती है और खेत सूख जाते हैं।
ये भी देखें – खाद नहीं मिलने के कारण किसानों की फसल और मेहनत दोनों बर्बाद
उनका कहना है कि उनको सोसाइटी के कई चक्कर लगाने पड़ते है लेकिन उन्हें खाली हाथ वापस आना पड़ता है। उनका आने-जाने में भी काफ़ी खर्चा हो जाता है।
इस समय बाजरा और ज्वार की रोपाई तो हुई है लेकिन खाद नहीं डलने से खेत की बर्बादी हो रही है। जब खाद सोसाइटी के सहायक से बात की तो उन्होंने कहा कि एक ट्रक खाद आता है,जिसमें गांव के सारे किसानों को खाद नहीं मिल पाता है।
ये भी देखें – हमीरपुर : बुंदेलखंड का सबसे बड़ा महोत्सव ‘तीजा मेला’
ब्लॉक प्रमुख से बातचीत में पता चला कि उन्होंने जिला प्रशासन से खुद जाकर यहाँ की समस्या बताई है, उन्होंने कहा है कि किसानों को जल्द से जल्द खाद की पूर्ति होगी।
ये भी देखें – जैविक खाद बनाकर गोमती देवी बनीं सफल किसान
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’