खबर लहरिया क्राइम चित्रकूट : देवी पूजन में दुल्हन के साथ भी मारपीट, दलित परिवार का आरोप। जासूस या जर्नलिस्ट

चित्रकूट : देवी पूजन में दुल्हन के साथ भी मारपीट, दलित परिवार का आरोप। जासूस या जर्नलिस्ट

चित्रकूट जिले के रसिन गांव में एक दलित परिवार को उच्च जाति के ब्राह्मणों द्वारा बांध कर मारने का मामला सामने आया है लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई और पीड़ित परिवार न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है।

पीड़ित परिवार का कहना है कि बांध के पास गाड़ी खड़ी होने को लेकर के ब्राह्मण जाति के लड़के ने गाली गलौच करना शुरू किया था, जिसको लेकर कई दिन से विवाद चल रहा था। पीड़ित परिवार ने बताया कि 16 जून को उनके घर में देवी पूजन था जिसके लिए जब वो घर से बाहर निकले तो दूसरे पक्ष के लोगों ने उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। यहाँ तक घर में मौजूद औरतों को भी जमकर पीटा। और घर के एक व्यक्ति को पेड़ से बांधकर पीटा।

ये भी देखें – दलित महिलाओं व लड़कियों के लिए काम कर रहा सहजनी शिक्षा केंद्र

पीड़ित परिवार ने यह भी बताया कि पुलिस और विपक्षी उनको धमका रहे हैं कि जो वह करेंगे वही होगा वह कहीं भी चले जाएं उनकी कहीं पर सुनवाई नहीं होगी इसलिए वह काफी परेशान है। उनके ऊपर राजी नामे का दबाव भी बनाया जा रहा है। लेकिन वह कहते हैं कि उन्हें न्याय चाहिए वह राजी नहीं होंगे जिस तरह से उनके पूरे परिवार के साथ मारपीट की गई है यहां तक की महिलाओं के साथ अभद्रता की गई है नई बहू को घसीटा गया है। और जिस तरह से उनको धमकियां दी जा रही हैं और आगे अगर उनके साथ कुछ घटना होती है तो उसके जिम्मेदार पुलिस और विपक्षी होंगे।

ये भी देखें – दलित महिला पत्रकार मीना कोटवाल जिसने रचा क्रांति का नया इतिहास

तो वही विपक्षियों का कहना है कि उनका कोई पुराना विवाद नहीं था पहले एक दूसरे के साथ खूब मिलजुलकर रहते थे लेकिन बच्चों बच्चों की लड़ाई में यह झगड़ा बड़ा हो गया है। जब वह लोग उलाहना देने आए थे तो उसने अपने बच्चे को डांटा था और माफी भी मांगी थी कि आज के बाद ऐसे नहीं होगा अगर उसके लड़के ने गलती की है तो वह माफी चाहता है लेकिन 16 तारीख को देवी पूजन के दिन जब दलित परिवार ने उसके लड़के को मारा तब इतना ज्यादा बवाल बढ़ा और फौजदारी शुरू हो गई उसमें दोनों परिवारों को चोटें आई हैं।

इस मामले में भरतकूप थाने के एसओ योगेश कुमार कि दोनों पक्षों की बातें सुनकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच के बाद ही कोई कार्यवाही की जाएगी।

ये भी देखें – चित्रकूट: मुझे गर्व है कि मैं एक दलित महिला हैंडपंप मैकेनिक हूं

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke