जिला चित्रकूट, ब्लाक रामनगर, ग्राम पंचायत इटवां का मजरा भगड़ा पुरवा में 8 दिसंबर को सुबह 8:00 बजे फूल कुमारी नामक विकलांग महिला के घर में आग लग गई। आग लगने का स्पष्ट कारण नहीं पता चल पाया। इस आग में महिला का पूरा घर और सारा सामान जलकर ख़ाक हो गया। महिला के पास अब न तो खाने के लिए कुछ है और न ही रहने के लिए कोई जगह। इस घटना के बाद महिला ने मऊ तहसील में दरख्वास्त दी है। उनके घर का मुआयना किया जाए और स्थिति देखी जाए। लेखपाल रवि शंकर ने बताया है कि वह मौके पर सर्वे किया जाएगा और रिपोर्ट तहसील में लगाकर उचित मुआवजा दिलाने की कार्यवाही की जायेगी।
ये भी देखें –
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’