नाबालिग के पिता ने कहा, “हम दोनों पति-पत्नी ट्रैक्टर के पीछे दौड़ते रहे लेकिन हम ट्रैक्टर की बराबरी नहीं कर पाए और मेरी बच्ची के साथ मुन्ना गलत हकरत करने लगा। बहुत आगे चला गया और मैं पीछे रह गया। मैं पैदल था। तेज़ नहीं भाग सका कि ट्रैक्टर की बराबरी कर पाता।”
“करीब शाम 7 बजे हम गेहूं भरकर चलने लगे और मुन्ना ने मेरी 12 साल की लड़की को भी ट्रैक्टर पर बैठा लिया। मुझे और मेरी पत्नी को नहीं बैठाया। मेरी बच्ची के साथ मुन्ना गलत हरकते करने लगा। बहुत आगे चला गया और मैं पीछे रह गया।” – नाबालिग के पिता ने खबर लहरिया को बताया।
यौन शोषण का यह मामला चित्रकूट जिले के पहाड़ी थाने के अंतर्गत आने वाले एक गांव का है। जहां आरोपी मुन्ना (22 वर्ष) द्वारा 10 अप्रैल को नाबालिग के साथ बलात्कार किया गया। हालांकि, इस मामले में पुलिस द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपी मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी देखें – क्या है ये चप्पल प्रथा जिससे आज़ाद होने लगी हैं महिलाएं? | Dalit History Month
ट्रैक्टर के पीछे दौड़ते रहे माता-पिता, जानें पूरा मामला
नाबालिग के पिता ने मामले को लेकर खबर लहरिया को बताया कि 10 अप्रैल को खेत से गेहूं लाने के लिए उन्होंने जगदीश नाम के व्यक्ति के बेटे मुन्ना से ट्रैक्टर की बात की थी। शाम के करीब 7 बजे वह गेहूं भरकर चलने लगे और मुन्ना ने उनकी 12 साल की बेटी को भी ट्रैक्टर पर बैठा लिया। उसे और उसकी पत्नी को नहीं बैठाया। उन्होंने मुन्ना से कहा भी कि उन्हें भी बैठा ले तो उसने कहा कि तुम पीछे आओ, गेहूं की बोरी गिरेगी तो तुम पीछे देखते रहना कहकर ट्रैक्टर तेज़ी से लेकर चला गया।
आगे कहा, “हम दोनों पति-पत्नी ट्रैक्टर के पीछे दौड़ते रहे लेकिन हम ट्रैक्टर की बराबरी नहीं कर पाए और मेरी बच्ची के साथ मुन्ना गलत हकरत करने लगा। बहुत आगे चला गया और मैं पीछे रह गया। मैं पैदल था। तेज़ नहीं भाग सका कि ट्रैक्टर की बराबरी कर पाता।
कुछ ही देर में ट्रैक्टर बहुत दूर निकल गया और मैं पीछे दौड़ता रहा। तब एक बाइक दिखी तो मैंने बाइक वाले से कहा कि मुझे बैठा लो और मुझे ट्रैक्टर तक ले चलो। मेरी उसमें बच्ची बैठी है।”
बाइक के ज़रिये नाबालिग के पिता ने ट्रैक्टर का पीछा किया और जब वह मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उसकी बच्ची की हालत बहुत बुरी थी। आरोपी मुन्ना ने उनकी बेटी के साथ आगे ट्रैक्टर रोक कर बलात्कार किया। उसके गुप्तांग पर चोट पहुंचाई। शरीर पर जगह-जगह निशान थे और शरीर की हालत बहुत बुरी थी। अपनी बेटी की ऐसी हालत देखकर उन्होंने शोर मचाया। जब कुछ लोग इकठ्ठा हुए तो वह ट्रैक्टर की ट्रॉली खोल, इंजन लेकर भाग गया।
निम्न धाराओं के तहत आरोपी गिरफ्तार
मामले में उप महानिरीक्षक राहुल कुमार पाण्डेय व उनकी टीम मुख्य आरक्षी श्याम करण मोर्या, आरक्षी राघवेंद्र व आरक्षी पवन कुमार द्वारा 24 घंटे के अंदर लगभग 22 वर्षीय आरोपी मुन्ना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बता दें, आरोपी पर धारा 376, 503, 506, 3/4 पास्को एक्ट व 3(2)5 एससी/ एसटी एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया है।
इस खबर की रिपोर्टिंग नाज़नी रिज़वी द्वारा की गयी है।
ये भी देखें – रामपुर : समझौता कराने के बहाने बुलाकर पत्नी को दिया तलाक
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’