जिला चित्रकूट ब्लाक मऊ गांव बेलहा यहां 11 मई को करोड़ों की संख्या में टिड्डिया आई थी हजारों किसानों के सब्जी नष्ट कर गए जैसे कुम्हड़ा बैगन मेहंदी नेनुआ मूंग पूरे पूरे किसानों के सब्जी के पत्ते खा गए और बच्चे पैदा कर दे अभी छोटे-छोटे बच्चे बच्चे हुए हैं पूरी सब्जी में इस तरह से नष्ट किए हैं जबकि ओ की संख्या आई है तो पूरा गांव में एक घंटा तक अंधेरा छा गया है जितने आवाजे थी जैसे तूफान आया कुछ लोग घर पर गेहूं फैलाए थी उस गेहूं में इतना लाइटिंग की पूरा गेहूं का कलर ही चला गया लोगों का डर बना हुआ है कि जैसे वह सब्जी खाएंगे कहीं ऐसा ना हो कि इसमें जहर ना हो इस तरह से पहली बार इतना ज्यादा टिड्डिया आई हुई हूंये टिड्डिया पाकिस्तान से आयी पूरा गांव डर गये करोना फैल रहा है एक घण्टा तक सडक जाम था अभी तक तो सुन रहे पर चित्रकूट जिला मे कई गांव टिड्डिया के अतंक था कौशाम्बी तरफ से आयी मानिकपुर तरफ क्षेत्र गयी है अभी डर बना है इनका बसेरा हो जायेगा तो किसान किसी भी तरह के किसानी नही कर पायेगे जानवारो पानी पीने के लिए भरे थे वहा वहा पूरा लैटिंग कर गयी कुछ सब्जी नष्ट कर गयी है जब गांव के तरफ टिड्डिया आयी छोटे छोटे बच्चे डर गये कुछ लोगो के पैर मे काट लिए है खुजली होने लगी अभी तक कोई प्रसाशन नही आया है लोगो कहना है इस तरह झुन्ड टिड्डिया कभी नही देखा जीवन मे पहली बार इस से झुन्ड मे आयी लगभग दो बजे से शाम तक रही है इसके बरगढ घाटी तरफ से उडती चली गयी है बहुत किसानो को तबाही मजा गयी
चित्रकूट: बेलहा गांव में टिड्डयों का प्रकोप, दहशत में किसान
पिछला लेख