उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मऊ ब्लॉक के पूरब पताई गांव में जन्मी एक बच्ची को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा का माहौल है। ऑपरेशन से जन्मी इस बच्ची को गांव के लोग देवी का रूप मान रहे हैं। दूर-दूर से लोग दर्शन करने आ रहे हैं, चढ़ावा चढ़ा रहे हैं और पैर छूकर आशीर्वाद ले रहे हैं। 👉 गांव की बुजुर्ग महिलाएं और पड़ोसी इसे चमत्कार बता रहे हैं। 👉 लेकिन स्वास्थ्य विभाग और आशा बहू का कहना है कि बच्ची को हाइड्रोसेफेलस (सिर में पानी भरना) नामक बीमारी है, जिसका इलाज संभव है। 👉 परिवार का आरोप है कि डॉक्टरों ने समय पर सही जानकारी नहीं दी। 👉 फिलहाल बच्ची की मां शंकरगढ़ अस्पताल में भर्ती है और बच्ची का इलाज जारी है।
ये भी देखें –
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’